इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दूसरी सबसे तेज गेंद डालने वाले उमरान मलिक इन दिनों अपना जलवा बिखेरे हुए हैं. मौजूदा लीग में वह पर्पल कैप की रेस में हैं. आईपीएल की खोज उमरान लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे और लगातार 150 kph की रफ्तार से गेंद डाल रहे हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के इस बॉलर को अब टीम इंडिया में खिलाने के लिए कई दिग्गज अपील कर चुके हैं. इनमें टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री भी हैं. उन्होंने उमरान की जमकर तारीफ और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट में रखने की अपील की है.
'उमरान मलिक को भटकने ना दें'
रवि शास्त्री ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, 'उमरान को सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट में रखा जाना चाहिए. उसे इधर उधर ना घूमने दें, बल्कि मुख्य खिलाड़ियों के साथ रखना चाहिए. उसे मोहम्मद शी और जसप्रीत बुमराह के साथ रखकर सीखने देना चाहिए. साथ ही देखें कि वह किस तरह ट्रेनिंग ले रहे हैं. उसके वर्कलोड को मैनेज करने दें और देखें कि वह भटक ना जाएं.'
'आप नहीं चाहते कि उमरान रफ्तार कम करे'
शास्त्री ने कहा, मुझे लगता है कि वह समय के साथ और बेहतर होगा. देखिए कि वह अभी किस तरह की गेंदबाजी कर रहा है. आप नहीं चाहते हैं कि वह अपनी रफ्तार कम करे. आखिरी बात यही होगी कि आप उससे कहना चाहते होंगे कि बॉलिंग में कंट्रोल के लिए रफ्तार कम कर सकते हैं. आप उसकी लाइन लेंथ ठीक करवाना चाहते हैं.'
उन्होंने कहा, 'यदि वह अपनी लेंथ और रफ्तार पर कायम रहते हुए लगातार स्टम्प पर बॉल डालता है, तो किसी को भी परेशानी में डाल देगा. क्रीज पर आए नए बैटर के लिए तो उमरान काफी घातक होगा, क्योंकि रफ्तार बहुत होगी. वह बैटर को अपने पैरों तक ही सीमित रख देगा. यदि वह गति को कम किए बगैर सही जगह पर गेंदबाजी करेगा, तो कमाल का साबित होगा. इससे टीम पर काफी असर भी पड़ेगा.'