scorecardresearch
 

RR vs LSG IPL 2022: रविचंद्रन अश्विन को 'रिटायर्ड आउट' करने का फैसला किसका था? कैप्टन संजू सैमसन ने बताया

मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 165 रन बनाए. जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स 8 विकेट पर 162 रन ही बना सकी...

Advertisement
X
Sanju samson (@IPL)
Sanju samson (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IPL 2022 में राजस्थान टीम की तीसरी जीत
  • लखनऊ सुपर जायंट्स टीम को 3 रन से हराया

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में इतिहास रच दिया. वह रिटायर्ड आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. राजस्थान रॉयल्स (RR) के इस स्पिन ऑलराउंडर को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मैच में रिटायर्ड किया गया था.

Advertisement

अश्विन को रिटायर्ड आउट करने का फैसला किसका था, इस पर अब राजस्थान टीम के कप्तान संजू सैमसन ने खुलासा किया है. उन्होंने यह भी बताया कि रिटायर्ड आउट को लेकर वे टूर्नामेंट से पहले भी कई बार सोच चुके थे. इस बार उन्होंने इसे अप्लाई किया है.

'यह फैसला RR टीम के लिए था'

मैच के बाद संजू सैमसन ने अश्विन के रिटायर्ड आउट पर कहा- यह फैसला राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए था. कई बार हम अलग-अलग चीजों को करने की कोशिश करते हैं. हम इसके बारे में सीजन से पहले भी बात कर चुके हैं. हम सोचते थे कि यदि कोई इस तरह के हालात बनते हैं, तो हम इसे अप्लाई करेंगे. यह एक टीम का फैसला था.

अश्विन ने 23 बॉल पर 28 रन बनाए

दरअसल, रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ के खिलाफ मैच में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे अश्विन 19वें ओवर की दूसरी गेंद के बाद रिटायर्ड आउट हो गए थे. रिटायर्ड होने से पहले अश्विन ने 23 बॉल पर 28 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने दो छक्के भी जमाए. अश्विन बल्लेबाजी के दौरान थकान महसूस कर रहे थे, इसलिए उन्होंने टीम के हित में युवा खिलाड़ी रियान पराग को बैटिंग के लिए चांस देना ठीक समझा. पराग ने 4 गेंदों पर नाबाद 8 रन बनाए, जिसमें एक छ्क्का भी शामिल रहा.

Advertisement

वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर इयान बिशप ने इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और इसे शानदार टी20 रणनीति कहा. बिशप ने ट्वीट किया, 'अश्विन का रिटायर्ड आउट होना शानदार टी20 रणनीति है. टी20 हमें 21वीं सदी में खेल की कल्पना करने के तरीकों पर पुनर्विचार करने के लिए प्रेरित कर रहा है.'

राजस्थान ने 3 रनों के अंतर से मैच जीता

मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 165 रन बनाए थे. जवाब में नवाबी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) 8 विकेट पर 162 रन ही बना सकी. इस तरह राजस्थान टीम ने 3 रन से यह मैच जीत लिया. जीत के साथ राजस्थान टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. उसने अब तक 4 में से 3 मैच जीते हैं और टीम के अब 6 पॉइंट हो गए हैं. लखनऊ टीम भी हार के बाद 5वें नंबर पर है.

 

Advertisement
Advertisement