इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की शुरुआत बेहतर नहीं रही है. नए कप्तान रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की अगुवाई में चेन्नई को लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा है. टीम को अब एक नए जोश की तलाश है, जिसका मोर्चा खुद कप्तान रवींद्र जडेजा ने ही संभाला है.
रवींद्र जडेजा ने गुरुवार को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह टीम के साथी प्लेयर्स के साथ बास्केटबॉल खेलते नज़र आ रहे हैं. लेकिन इस गेम में एक ट्विस्ट भी है, क्योंकि यहां बिना देखे हुए ही बॉल को बास्केट में पहुंचाना है.
रवींद्र जडेजा ने लगातार तीन-चार बार बिना देखे हुए ही सफलतापूर्वक बॉल को बास्केट में पहुंचाया. और जमकर इसका जश्न भी मनाया. रवींद्र जडेजा का यह वीडियो चेन्नई सुपर किंग्स ने भी शेयर किया है और अब ये तेज़ी से वायरल हो रहा है.
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) April 7, 2022
आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अबतक के आईपीएल में तीन मैच खेले हैं. तीनों में ही टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है. चेन्नई सुपर किंग्स को कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स ने मात दी है.
अगर रवींद्र जडेजा की बात करें तो पिछले कुछ वक्त में बल्ले और गेंद से उनका जलवा देखने को मिल रहा है. पिछले आईपीएल में भी रवींद्र जडेजा छाए रहे, उसके बाद भारतीय टीम में वापसी के बाद भी वह शानदार फॉर्म में रहे.
इस साल का आईपीएल शुरू होने से ठीक पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने रवींद्र जडेजा को अपना कप्तान बनाया. महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया और रवींद्र जडेजा के हाथ में कमान सौंप दी. हालांकि, जडेजा बतौर कप्तान अपनी पहली जीत की तलाश में हैं.