चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के नए कप्तान रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 17 अप्रैल को अपनी शादी की छठी सालगिरह मनाई. इस दिन चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मुकाबला खेला. मैदान पर रवींद्र जडेजा के लिए ये दिन अच्छा गया और बल्ले, बॉल और फील्डिंग के दौरान वह छाए रहे. हालांकि, अंत में सीएसके की हार हुई.
इस दौरान रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा स्टैंड्स में ही मौजूद रहीं और अपने पति का हौसला बढ़ाया. चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी रिवाबा की तस्वीर डाली और उन्हें मैरिज एनिवर्सरी की बधाई दी.
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रवींद्र जडेजा ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 12 बॉल में 22 रन बनाए. रवींद्र जडेजा ने अपनी पारी में 2 छक्के उड़ाए. आखिरी में आकर कप्तान जडेजा ने तेज़ी से रनों को बटोरा और अपनी टीम का स्कोर बढ़ाने में मदद की.
It's a Super Anniversary in Yellove! More 💛🥳 for the ⚔️!#GTvCSK #WhistlePodu @imjadeja pic.twitter.com/QEeQuPMkGG
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 17, 2022
बॉलिंग करते वक्त भी रवींद्र जडेजा ने ऋद्धिमान साहा का विकेट लिए. जडेजा ने अपने स्पेल में 3 ओवर डाले और 25 रन दिए. इसके अलावा फील्डिंग करते वक्त रवींद्र जडेजा ने राहुल तेवतिया का विकेट भी लिया.
बता दें कि रवींद्र जडेजा और रिवाबा ने 17 अप्रैल, 2016 को शादी की थी. दोनों ने राजकोट में ही शादी रचाई थी. शादी के कार्यक्रम में कई क्रिकेटर्स भी शामिल हुए थे. रवींद्र और रिवाबा की एक बेटी भी है, जिसका नाम निध्याना है. रवींद्र जडेजा अक्सर अपनी बेटी के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं.