scorecardresearch
 

MS Dhoni, IPL 2022: धोनी के धमाल पर नतमस्तक हुए कप्तान जडेजा, बोले- उन्होंने बता दिया वो यहां हैं...

मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 155 रन बनाए. जवाब में चेन्नई टीम ने 7 विकेट पर 156 रन बनाए और 3 विकेट से मैच जीत लिया...

Advertisement
X
MS Dhoni and Ravindra Jadeja (@IPL)
MS Dhoni and Ravindra Jadeja (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IPL 2022 में चेन्नई टीम की दूसरी जीत
  • मुंबई इंडियंस ने लगातार 7वां मैच गंवाया

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में गुरुवार को डिफेंडिंग चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मैच खेला गया, जिसमें सीएसके ने बाजी मारी. चेन्नई टीम ने मुंबई को 3 विकेट से करारी शिकस्त दी. मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर फिनिशर की भूमिका निभाई.

Advertisement

धोनी ने आखिरी बॉल पर चौका लगाकर मैच जिताया. वे 13 बॉल पर 28 रन बनाकर नाबाद रहे. जब धोनी मैच जिताकर लौट रहे थे, तब चेन्नई टीम के नए कप्तान रवींद्र जडेजा उनके आगे नतमस्तक हो गए. जडेजा ने कैप उतारकर नतमस्तक होकर धोनी का अभिवादन किया. जडेजा ने बयान में कहा कि धोनी ने बता दिया कि वो यहां हैं.

... क्रीज पर धोनी हैं, तो जीत का मौका है

मैच के बाद जडेजा ने कहा, 'जिस तरह से मैच आगे बढ़ रहा था, हम सभी काफी चिंतित हो रहे थे, लेकिन मैच के ग्रेट फिनिशर यहां मौजूद थे. ऐसे में हमें यह भी पता था कि हमारे पास जीत का एक मौका है. वह क्रीज पर थे और हमारे लिए जीत सुनिश्चित कर रहे थे. हां, मुकेश चौधरी ने भी शानदार गेंदबाजी की. पावरप्ले में उन्होंने हमारे लिए बेहतर प्रदर्शन किया.'

Advertisement

'फील्डिंग पर कड़ी मेहनत करने की जरूरत'

जडेजा ने कहा, 'यदि आप मैच जीत नहीं रहे हैं, तब भी आप शांत रहना चाहते हैं. (कैच छोड़ने पर कहा) मैच में ऐसा होता है. यही वजह भी है कि मैं फील्डिंग को हल्के में नहीं लेता हूं और प्रैक्टिस में जमकर मेहनत करता हूं. हमें अपनी फील्डिंग पर कड़ी मेहनत करने की जरूरत है. कैच छोड़ना ठीक नहीं होगा.'

चेन्नई ने मुंबई टीम को 3 विकेट से हराया

मैच में चेन्नई टीम के कप्तान रवींद्र जडेजा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. इसके बाद मुंबई टीम ने 7 विकेट पर 155 रन बनाए. तिलक वर्मा ने 43 बॉल पर 51 रन और सूर्यकुमार यादव ने 21 बॉल पर 32 रन बनाए. जवाब में चेन्नई टीम ने भी 7 विकेट गंवाकर 156 रन बनाए और 3 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. अंबति रायडू ने 35 बॉल पर 40 रन और रोबिन उथप्पा ने 25 बॉल पर 30 रन बनाए.

 

Advertisement
Advertisement