scorecardresearch
 

CSK vs RCB IPL 2022: मैच पलट रहे DK का जडेजा ने पकड़ा कैच, वायरल हुआ 'जश्न-ए-जड्डू'

मैच में चेन्नई टीम ने 217 रनों का टारगेट सेट किया था. जवाब में बेंगलुरु टीम 9 विकेट पर 193 रन ही बना सकी और यह मैच 23 रनों से गंवा दिया...

Advertisement
X
Ravindra Jadeja taking catch (Twitter)
Ravindra Jadeja taking catch (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IPL 2022 में चेन्नई की पहली जीत
  • RCB को 23 रन से दी करारी शिकस्त

IPL 2022 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) जीत की पटरी पर आ गई है. उसने मंगलवार को सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की. रवींद्र जडेजा की कप्तानी में सीएसके ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 23 रनों से करारी शिकस्त दी. मैच हाईस्कोरिंग के साथ काफी रोमांचक भी रहा. मुकाबले में दिनेश कार्तिक की आक्रामक पारी और जडेजा के शानदार कैच ने मैच बेहद रोमांचक कर दिया था.

Advertisement

दरअसल, मैच में चेन्नई टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 216 रन बनाए थे. जवाब में आरसीबी टीम ने 50 रनों के अंदर 4 विकेट गंवा दिए थे. यहां से सुयश प्रभुदेसाई और शाहबाज अहमद ने कुछ अच्छी पारी खेली और आरसीबी को 6 विकेट पर 133 रन तक पहुंचाया.

कार्तिक मैच पलटने की कगार पर पहुंच रहे थे.

एक समय आरसीबी टीम को जीत के लिए 36 बॉल पर 86 रनों की जरूरत थी. उस दौरान दिनेश कार्तिक 3 गेंदों पर 6 रन बनाकर खेल रहे थे. यहां से उन्होंने अपना खेल इस कदर बदला कि एक समय लगा कि आरसीबी यह मैच जीत लेगी. कार्तिक ने तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी के 17वें ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाते हुए 23 रन निकाल लिए थे. कार्तिक इस मैच को पलटने की कगार पर पहुंच ही रहे थे कि अगले ही ओवर में जडेजा के शानदार कैच ने फिर चेन्नई को मैच में वापस ला दिया.

Advertisement

जडेजा ने बाउंड्री पर पकड़ा कार्तिक का कैच

18वां ओवर ड्वेन ब्रावो लेकर आए. उन्होंने दूसरी बॉल लॉ फुलटॉस डाली, जिस पर दिनेश कार्तिक ने डीप मिड-विकेट पर शानदार हवा में शॉट खेला, लेकिन वहां बाउंड्री पर जडेजा खड़े हुए थे. उन्होंने बिल्कुल बाउंड्री से करीब आसानी से कैच किया और कार्तिक को आउट करने के साथ मैच में चेन्नई की वापसी कराई. कैच लेने के बाद जडेजा ने अलग ही अंदाज में जश्न मनाया और जमीन पर उलटे ही गिर गए. इसका वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है.

चेन्नई टीम ने 23 रनों से मैच जीता

मैच में चेन्नई टीम ने 217 रनों का टारगेट सेट किया था. जवाब में बेंगलुरु टीम 9 विकेट पर 193 रन ही बना सकी और यह मैच 23 रनों से गंवा दिया. चेन्नई के ऑलराउंडर शिवम दुबे के प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने मुकाबले में 46 बॉल पर ताबड़तोड़ अंदाज में 95 रन जड़े थे. शिवम ने पारी में 8 छक्के लगाए. उनके अलावा रोबिन उथप्पा ने 50 बॉल पर 88 रनों की पारी खेली. उथप्पा ने 9 छक्के जमाए. 

Advertisement
Advertisement