इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की किस्मत अब मुंबई इंडियंस (MI) के हाथों में है. रोहित शर्मा की टीम यदि शनिवार (21 मई) को अपने आखिरी मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हरा देती है, तो आरसीबी की टीम प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. लेकिन यदि दिल्ली की टीम ने मुकाबला जीत लिया, तो आरसीबी का सफर समाप्त हो जाएगा.
अब दिल्ली-मुंबई के बीच मुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर विजय माल्या का 10 साल पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है. माल्या ने उस ट्वीट में मुंबई इंडियंस के ऑक्शन रणनीति की तारीफ की थी. माल्या ने लिखा था, 'मेरे विचार में आईपीएल नीलामी में सबसे अच्छी खरीद मुंबई इंडियंस द्वारा की गई थी. उनके पास स्पष्ट रूप से खिलाड़ियों का बेहतरीन दस्ता है.'
आरसीबी को पहले खिताब का इंतजार
आईपीएल की सबसे लोकप्रिय टीमों में शामिल आरसीबी अब तक एक भी खिताब नहीं जीत सकी है. हालांकि वह तीन बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने में जरूर कामयाब रही है. टीम में बड़े नामों के बावजूद वह 2017 और 2019 के सीजन में निचले स्थान पर रही. 2020 के सीजन में टीम ने प्लेऑफ का सफर तय तो किया, लेकिन वह ट्रॉफी जीतने में सफल नहीं हुई. अबकी बार प्लेऑफ में पहुंचने की उसकी किस्मत मुंबई के हाथों में हैं.
कोहली ने खेली शानदार पारी
गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मुकाबले में गुरुवार आरसीबी ने 8 विकेट से शानदार जीत हासिल हुई थी. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए गुजरात टाइटन्स ने 20 ओवरों में पांच विकेट पर 168 रन बनाए थे. कप्तान हार्दिक पंड्या ने 47 गेंदों पर नाबाद 62 रनों की पारी खेली. वहीं डेविड मिलर ने 34 और ऋद्धिमान साहा ने 31 रनों का योगदान दिया. आरसीबी की ओर से जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा दो सफलताएं हासिल कीं.
जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18.4 ओवरों में दो विकेट पर 170 रन बनाकर मैच जीत लिया. कोहली ने 54 गेंदों पर 73 रनों की पारी में आठ चौके एवं दो छक्के उड़ाए. कोहली के अलावा कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 44 और ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद 40 रनों का योगदान दिया. गुजरात की ओर से राशिद खान ने दोनों विकेट चटकाए.