इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का प्लेऑफ में जाने का सपना टूट गया. शनिवार को उसे मुंबई इंडियंस (MI) के हाथों 5 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. यह मुकाबला दिल्ली और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए बेहद जरूरी था.
दिल्ली को प्लेऑफ के लिए जीत जरूरी थी, लेकिन उसकी हार पर आरसीबी को प्लेऑफ का टिकट मिलना था. यही वजह भी रही कि दिल्ली-मुंबई के इस मैच में फैन्स ने जमकर RCB-RCB के नारे लगाए. इसकी दूसरी वजह ये भी मान सकते हैं कि दिल्ली और मुंबई के बीच एक राइवलरी (खेल में) भी रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
मुकाबले में एक ऐसा भी वाकया देखने को मिला, जब फैन्स स्टेडियम में RCB-RCB के नारे लगा रहे थे, तब दिल्ली टीम के कप्तान ऋषभ पंत सिर्फ मुंह ताक रहे थे. इसके बाद वह 17 ओवर खत्म होने के बाद पंत व्याकुल चेहरे के साथ फील्ड सजा रहे थे. यह पूरा माजरा कैमरे में कैद हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुआ.
Rcb rcb 🤩.. Unreal craze 🔥#MIvsDC#DCvsMI#rcb pic.twitter.com/dHHakJrXiL
— Harish (@reddyharish543) May 21, 2022
फैन्स ने भी वीडियो बनाकर वायरल किया
वैसे तो पूरे मैच में ही बीच-बीच में RCB-RCB के नारे लग रहे थे. पर एक वाकया तब भी हुआ, जब मुंबई टीम की पारी का 18वां ओवर शुरू होने जा रहा था. इसी दौरान फैन्स ने जमकर RCB-RCB के नारे लगाना शुरू कर दिया. इसका एक वीडियो दर्शकों के बीच बैठे किसी फैन ने भी बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
RCB RCB RCB
— Kohlifier (@Kohlifier) May 21, 2022
MI VS DC today
Playoffs🥳🥳🥳❤️🖤#rcb #Playoffs #ViratKohli𓃵 #Kohli #KingKohli #ViratKohli #rcbvslsg #MIvsDC pic.twitter.com/FXfQ2gvFnl
मुंबई ने दिल्ली को 5 विकेट से हराया
मैच में मुंबई टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. इसके बाद दिल्ली टीम को 159 रनों पर ही रोक दिया. रोवमैन पॉवेल ने 34 बॉल पर 43 और ऋषभ पंत ने 33 बॉल पर 39 रन बनाए. जसप्रीत बुमराह ने 3 और रमनदीप सिंह ने 2 विकेट झटके.
जवाब में मुंबई टीम ने 5 बॉल शेष रहते 160 रन बनाते हुए 5 विकेट से यह मैच जीत लिया. ओपनर ईशान किशन ने 35 बॉल पर 48 रन, डेवॉल्ड ब्रेविस ने 33 बॉल पर 37 और टिम डेविड ने 11 बॉल पर ताबड़तोड़ 34 रन बनाकर मैच जिताया. बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.