राहुल तेवतिया और डेविड मिलर के धमाकेदार पारी के दमपर गुजरात टाइटन्स को एक बार फिर से जीत मिली है. शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हुए मैच में डेविड मिलर और राहुल तेवतिया के फिनिशिंग टच की बदौलत गुजरात ने कमाल किया. आखिरी तीन ओवर में जब गुजरात को 36 रनों की जरूरत थी, तब दोनों ने ताबड़तोड़ बैटिंग की.
गुजरात को इस मैच में शानदार शुरुआत मिली और गिल-साहा की ओपनिंग जोड़ी ने 51 रन जोड़े. हालांकि इसके बाद टीम को कुछ झटके भी लगे. साहा-गिल के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या भी चलते बने और टीम का स्कोर 78/3 हो गया था. आखिरी में एक बार फिर डेविड मिलर और राहुल तेवतिया की जोड़ी पर उम्मीदें टिकी रहीं.
गुजरात को आखिरी 3 ओवर में 36 रनों की जरूरत थी. 18वें ओवर में 17 रन बन पाए, जिसमें एक छक्का और दो चौके शामिल थे. लेकिन राहुल तेवतिया और डेविड मिलर का जादू फिर काम आया और दोनों ने रनों की बरसात की. आखिरी ओवर में गुजरात को सिर्फ 7 ही रन चाहिए थे.
लाइव स्कोर...
गुजरात टाइटन्स की पारी
पहला विकेट- ऋद्धिमान साहा 29 रन, 51/1
दूसरा विकेट- शुभमन गिल 21 रन, 68/2
तीसरा विकेट- हार्दिक पंड्या 3 रन, 78/3
चौथा विकेट- साई सुदर्शन 20 रन, 95/4
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी- 170/6
बेंगलुरु ने इस मैदान पर 170 का स्कोर बनाया, लेकिन टीम के लिए सबसे खास बात यह रही कि विराट कोहली फॉर्म में वापस आ गए हैं. विराट कोहली ने शुरुआत से ही अच्छे टच में दिखे, उन्होंने कई बेहतरीन शॉट लगाए. विराट कोहली ने इस मैच में 58 रनों की पारी खेली, ये थोड़ी धीमी पारी थी लेकिन फॉर्म में वापसी काफी अहम हुई.
विराट कोहली के अलावा आरसीबी के लिए रजत पाटीदार ने धमाकेदार पारी खेली और 52 रन बनाए. रजत ने सिर्फ 32 बॉल में 5 चौके, 2 छक्कों के साथ ये पारी खेली. उनके बाद अंत में ग्लेन मैक्सवेल ने तेज़ी से 33 रन बनाए और टीम को बड़े स्कोर की तरफ ले गए.
पहला विकेट- फाफ डु प्लेसिस 0 रन, 11/1
दूसरा विकेट- रजत पाटीदार 52 रन, 110/2
तीसरा विकेट- विराट कोहली 58 रन, 129/3
चौथा विकेट- दिनेश कार्तिक 2 रन, 138/4
पांचवां विकेट- ग्लेन मैक्सवेल 33 रन, 150/5
छठा विकेट- महिपाल लॉमरॉर 16 रन, 170/6
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग-11: फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, शहबाज़ अहमद, महिपाल लॉमरॉर, वानिंदु हसारंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेज़लवुड
गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग-11: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, हार्दिक पंड्या, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, प्रदीप सांगवान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्युसन, मोहम्मद शमी