इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 67वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना गुजरात टाइटन्स (GT) से होगा. मुंबई के ऐतिहासिक वानखेडे़ स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. आरसीबी के लिए जहां यह मुकाबला 'करो या मरो' वाला है, वहीं गुजरात टाइटन्स पहले ही प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर चुकी है.
आरसीबी पांचवें नंबर पर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस समय अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है, जबकि गुजरात टाइटन्स की टीम टॉप पर है. आरसीबी ने आईपीएल के इस सीजन में तेरह मैच खेले, जहां वे सात मैच जीतने में सफल रही. वहीं, गुजरात टाइटन्स ने भी इस सीजन तेरह मैच खेलकर 10 में जीत हासिल की है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपना आखिरी मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला था, जहां उसे 54 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. उस खेल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए ग्लेन मैक्सवेल और रजत पाटीदार ने क्रमशः 35 रन और 26 रन बनाए थे.
दूसरी ओर, गुजरात टाइटन्स ने अपना आखिरी मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला, जहां वह सात विकेट से विजयी रही थी. उस मैच में गुजरात टाइटन्स के लिए ऋद्धिमान साहा ने 67 रन बनाए थे. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल के इस सीजन दूसरी बार गुजरात टाइटन्स से भिड़ेगी. पिछली बार जब वे इस सीजन में एक-दूसरे के खिलाफ खेले थे, तब गुजरात टाइटन्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से मात दी थी.
कोहली पर होंगी निगाहें
इस मुकाबले में फैन्स की नजरें स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर होंगी. कोहली के पास इस मुकाबले के जरिए एक खास रिकॉर्ड बनाने का भी मौका है. दरअसल, कोहली ने आरसीबी के लिए अब तक 6943 (चैम्पियंस लीग समेत) रन बनाए हैं. ऐसे में 57 रन बनाते ही वह आरसीबी की ओर से 7000 रन पूरा करने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, वानिंदु हसारंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज.
गुजरात टाइटन्स: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पंड्या (कप्तान) डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर. साई किशोर, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी.
बेस्ट फैंटेसी XI: ऋद्धिमान साहा, विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसारंगा, हर्षल पटेल, राशिद खान, मोहम्मद शमी.