इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में बुधवार को अहम मुकाबला है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीमें आमने-सामने हैं. कोलकाता इस सीजन में अपना पहला मैच जीत चुकी है, जबकि बेंगलुरु को हार का सामना करना पड़ा था.
लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें:
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने इस मुकाबले में टॉस जीता है. कोलकाता नाइट राइडर्स पहले बल्लेबाजी करेगी. कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक बदलाव किया है और न्यूज़ीलैंड के स्टार बॉलर टिम साउदी की टीम में वापसी हुई है. केकेआर ने युवा स्टार शिवम मावी को बाहर किया है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग-11: फाफ डु प्लेसिस, अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, एस. रदरफोर्ड, शहबाज नदीम, वानिंदु हसारंदा, डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग-11: अजिंक्य रहाणए, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा, श्रेयस अय्यर, सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती
टॉस के वक्त कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि वह भी टॉस जीतते तो बॉलिंग का ही फैसला लेते. वहीं आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि बतौर टीम हमने पहले मैच में बढ़िया प्रदर्शन किया था. आगे भी दोहराने की कोशिश करेंगे और सुधार लाएंगे.
ये भी पढ़ें