scorecardresearch
 

RCB Vs LSG Eliminator IPL 2022: एलिमिनेटर में बारिश, मैच रद्द हुआ तो लखनऊ-बेंगलुरु में कौन होगा बाहर?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें एलिमिनेटर में आमने-सामने हैं. अगर इस मैच में बारिश खलल डालती है, तो क्वालिफायर-2 में कौन-सी टीम पहुंचेगी. जानिए...

Advertisement
X
RCB Vs LSG IPL 2022
RCB Vs LSG IPL 2022
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एलिमिनेटर में लखनऊ-बेंगलुरु आमने-सामने
  • कोलकाता में बारिश होने की संभावना बरकरार

RCB Vs LSG Eliminator IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में बुधवार को एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाने वाला है. कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में होने वाले इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (LSG Vs RCB) की टीम आमने-सामने हैं. क्वालिफायर-1 में जीत हासिल करके गुजरात टाइटन्स पहले ही फाइनल में पहुंच गई है, जबकि एलिमिनेटर की विजेता टीम को राजस्थान रॉयल्स से भिड़ना होगा.

Advertisement

बारिश के बीच क्या कहता है प्लेऑफ का नियम? 

बारिश की वजह से टॉस में देरी हुई है, अगर बारिश ज्यादा देर तक चलती है तो अधिक से अधिक 9.40 बजे तक मैच शुरू हो सकता है. इस दौरान पूरा मैच खेला जाएगा. अगर उससे भी अधिक बारिश होगी, तब 11.56 PM तक मैच शुरू हो सकता है तब 5-5 ओवर खेले जाएंगे. अगर उससे भी अधिक देरी होती है, तब सुपरओवर से मैच का नतीजा आएगा. लेकिन अगर मैच शुरू हो नहीं होता है तो लखनऊ को विजेता घोषित कर दिया जाएगा. 

मैच की लाइव कवरेज के लिए क्लिक करें

क्वालिफायर की तरह ही एलिमिनेटर के दौरान भी मौसम कुछ हदतक दगा दे सकता है. कोलकाता में दिन में बारिश होने की अधिक संभावना रही, लेकिन रात को ऐसा होने के कम आसार हैं. हालांकि, अगर ऐसा होता भी है तो मैच पर इसका क्या असर होगा समझिए...

क्वालिफायर की तरह ही एलिमिनेटर के लिए भी कोई रिजर्व डे नहीं है यानी इस मैच का फैसला आज ही होगा. अगर बारिश की वजह से एक भी बॉल नहीं फेंकी जाती है, तो प्वाइंट टेबल के अनुसार लखनऊ सुपर जायंट्स की एंट्री क्वालिफायर-2 में हो जाएगी. प्वाइंट टेबल में लखनऊ तीसरे स्थान पर थी और बेंगलुरु चौथे स्थान पर, ऐसे में बेंगलुरु का पत्ता साफ हो जाएगा.

Advertisement

सुपरओवर का भी रहेगा ऑप्शन

बारिश की वजह से अगर खेल में कुछ हदतक ही बाधा पड़ती है, तो नियम के अनुसार सुपरओवर से मैच का फैसला किया जाएगा. यानी एक-एक ओवर का मैच होगा, उसे जो जीत जाएगा वह आगे जाकर राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगा. हालांकि, फैन्स चाहेंगे कि उन्हें एलिमिनेटर का पूरा रोमांच देखने को मिले और उनकी फेवरेट टीम ही आगे बढ़े. 

बता दें कि बीसीसीआई द्वारा जो नियम बनाए गए हैं, उनके अनुसार सिर्फ फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा गया है. क्वालिफायर-1, एलिमिनेटर और क्वालिफायर-2 के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है. इन सभी मैचों का फैसला सुपरओवर या फिर प्वाइंट टेबल की मदद से ज़रूरत पड़ने पर निकाला जा सकता है.

क्वालिफायर-1 में गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बनाई है. राजस्थान रॉयल्स को अभी एक मौका और मिलेगा, वह क्वालिफायर-2 (27 मई) में उस टीम से भिड़ेगी जो एलिमिनेटर जीत जाएगी. 


 

Advertisement
Advertisement