इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स (RCB Vs LSG) का मुकाबला होना है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में शाम 7.30 बजे टीमें आमने-सामने होंगी. लखनऊ पहली बार आईपीएल खेल रही है और उसके पास फाइनल में पहुंचने का मौका है. जबकि आरसीबी आजतक एक भी खिताब नहीं जीत पाई है.
बेंगलुरु की किस्मत ने कई बार धोखा दिया है. यह लगातार तीसरा साल है, जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम एलिमिनेटर में पहुंची है. बेंगलुरु ने 2021, 2020 में भी एलिमिनेटर खेला था और दोनों में ही उसे हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, 2015 के एलिमिनेटर में आरसीबी ने राजस्थान के खिलाफ जीत दर्ज की थी.
एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
• एलिमिनेटर 2020:
बेंगलुरु बनाम हैदराबाद, सनराइजर्स हैदराबाद 6 विकेट से जीती.
• एलिमिनेटर 2021:
बेंगलुरु बनाम कोलकाता, कोलकाता नाइट राइडर्स 4 विकेट से जीती.
• एलिमिनेटर 2022
बेंगलुरु बनाम लखनऊ,
आपको बता दें कि आईपीएल के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अभी तक कोई भी ट्रॉफी नहीं जीती है. बेंगलुरु की टीम तीन बार फाइनल में पहुंची है और हर बार उसे हार का सामना करने को मिला है. बेंगलुरु ने 2016, 2011, 2009 के आईपीएल फाइनल में जगह बनाई थी.
इस सीजन में भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शुरुआत में बेहतर खेल दिखाया, लेकिन बीच में वह लड़खड़ा गई. अंत में बेंगलुरु का प्लेऑफ में आने का टिकट मुंबई इंडियंस के हाथ में था. मुंबई ने दिल्ली को मात दी, जिसके बाद बेंगलुरु का प्लेऑफ टिकट तय हुआ.
बेंगलुरु की टीम अगर लखनऊ को मात दे देती है, तो उसे क्वालिफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ना होगा. क्वालिफायर-2 की विजेता टीम फाइनल में गुजरात टाइटन्स से मुकाबला करेगी.