इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शनिवार शाम को एक मेगा मुकाबला है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीमें आमने-सामने हैं. मुंबई को इस सीजन की पहली जीत की तलाश है, ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा चाहेंगे कि कोई चमत्कार हो जाए.
इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैन्स के लिए बढ़िया खबर है कि ग्लेन मैक्सवेल की वापसी इस मैच में पक्की है. साथ ही टीम इंडिया के फैन्स के लिए एक जबरदस्त जंग देखने को मिलेगी, क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली आमने-सामने होंगे.
ये हो सकती है बेंगलुरु की प्लेइंग-11: फाफ डु प्लेसिस, अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, ग्लेन मैक्सवेल, शहबाज़ अहमद, वानिंदु हसारंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप
ये हो सकती है मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, कायरन पोलार्ड, डैनिएल सैम्स, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टायमल मिल्स, बसिल थाम्पी
आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच अभी तक 31 मैच खेले गए हैं, इनमें से 12 में बेंगलुरु की टीम जीती है. जबकि 19 मैच पर मुंबई इंडियंस ने कब्जा जमाया है. अगर पिछले पांच मैच की बात करें तीन में बेंगलुरु और दो में मुंबई की जीत हुई है.