इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में रविवार को खेले गए दूसरे मुकाबले भी ज़बरदस्त जंग देखने को मिली. कभी एकतरफा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ओर जा रहे मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने अंत में धमाल मचाया और जीत हासिल कर ली. पंजाब किंग्स की ओर से ओडिएन स्मिथ और शाहरुख खान की जोड़ी ने बेंगलुरु के जबड़े से मैच छीन लिया.
पंजाब किंग्स को आखिरी पांच ओवर में 50 रनों की जरूरत थी. जिसके बाद ओडिएन स्मिथ और शाहरुख खान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए कमाल कर दिया. ओडिएन स्मिथ ने सिर्फ 8 बॉल खेलीं और 25 रन बना डाले. इस दौरान उन्होंने एक चौका जमाया और तीन छक्के जड़े.
A spectacular run-chase by @PunjabKingsIPL in a high-scoring thriller sums up a Super Sunday 😍#TATAIPL #PBKSvRCB pic.twitter.com/7x90qu4YjI
— IndianPremierLeague (@IPL) March 27, 2022
कैच टपकाना पड़ गया भारी
खास बात यह रही कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक ही ओवर में दो बार ओडिएन स्मिथ (Odean Smith) का कैच टपकाया था, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा. उसी के बाद ओडिएन स्मिथ ने रनों की बरसात कर दी.
आपको बता दें कि IPL के मेगा ऑक्शन में ओडिएन स्मिथ के लिए ज़बरदस्त जंग देखने को मिली थी. अंत में पंजाब किंग्स ने ही ऑडिएन स्मिथ को 6 करोड़ रुपये में खरीदा था. जमैका के खिलाड़ी स्मिथ ने पिछले कुछ वक्त में बड़े हिट जमाने के लिए अपना नाम काफी रोशन किया है.
ओडिएन स्मिथ के बारे में पढ़ें: पिछले साल KKR के लिए नेट बॉलर था यह धुरंधर, अब ऑक्शन में हुआ मालामाल
205 रन बनाकर भी हारी आरसीबी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. टीम के नए कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 88 रनों की जबरदस्त पारी खेली, उनके अलावा दिनेश कार्तिक ने भी 14 बॉल में 33 रन बनाए. ये इस आईपीएल सीजन का पहला 200+ स्कोर था, लेकिन आरसीबी की टीम इसके बाद भी जीत हासिल नहीं कर सकी.
अगर पंजाब की बल्लेबाजी की बात करें तो टीम को जबरदस्त शुरुआत मिली. कप्तान मयंक अग्रवाल ने 32, शिखर धवन ने 43, भानुका राजपक्षा ने भी 43 रनों की पारी खेली. अंत में शाहरुख खान ने 20 बॉल में 24 और ओडिएन स्मिथ ने 8 बॉल में 25 रनों की पारी खेली.