scorecardresearch
 

RCB Vs RR Playing 11 IPL 2022: RCB में ग्लेन मैक्सवेल की एंट्री नहीं, जानें राजस्थान-बेंगलुरु की प्लेइंग-11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स की टीम मुंबई के वानखेड़े मैदान में आमने-सामने हैं. इस मैच में बेंगलुरु की टीम ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी है, दोनों ही टीमें बिना किसी बदलाव के खेल रही हैं.

Advertisement
X
Virat Kohli (Photo: iplt20.com)
Virat Kohli (Photo: iplt20.com)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आईपीएल में आज बेंगलुरु और राजस्थान का मुकाबला
  • बेंगलुरु ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का मुकाबला खेला जा रहा है. राजस्थान अभी प्वाइंट टेबल में टॉप पर है, जबकि बेंगलुरु ने एक ही मैच जीता है. 

Advertisement

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर इस मैच में पहले बॉलिंग चुनी है. बेंगलुरु ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई भी बदलाव नहीं किया है. ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी प्लेइंग-11 में शामिल नहीं हुए हैं. 

ग्लेन मैक्सवेल ने कुछ दिन पहले ही टीम कैम्प ज्वाइन किया है, लेकिन वह प्लेइंग-11 में शामिल होने के लिए 9 अप्रैल से उपलब्ध होंगे. 

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, नवदीप सैनी, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग-11: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, एस. रदरफोर्ड, शहबाज अहमद, वानिंदु हसारंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज

राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच अभी तक 25 मैच हुए हैं, इनमें से 12 में बेंगलुरु की जीत हुई है जबकि 10 में राजस्थान की जीत हुई है.  जबकि तीन मैच बेनतीजा निकले हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement