scorecardresearch
 

IPL 2022: एमएस धोनी या रोहित शर्मा... कमाई के मामले में किंग कौन? जानें IPL के सभी 10 कप्तानों की नेटवर्थ

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों, टीमों पर जमकर पैसों की बरसात होती है. इस सीजन में दस टीमें हिस्सा ले रही हैं, उनके कप्तानों में सबसे ज्यादा नेटवर्थ वाला खिलाड़ी कौन है. जानिए...

Advertisement
X
MS Dhoni, Rohit Sharma (IPL)
MS Dhoni, Rohit Sharma (IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 26 मार्च से शुरू होगा आईपीएल 2022
  • कमाई के मामले में धोनी-रोहित आगे

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का सीजन शुरू होने को है. 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK Vs KKR) के बीच इस सीजन का पहला मुकाबला खेला जाना है. आईपीएल में इस बार दस टीमों को बीच लड़ाई होनी है. टीमों की कमान बड़े-बड़े स्टार्स के हाथों में है, जो इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना दबदबा बनाए हुए हैं. 

Advertisement

अगर आईपीएल टीमों के सभी कप्तानों की इनकम की बात करें, तो कई ऐसे नाम हैं जो करोड़ों में पैसा कमाते हैं और उनकी नेटवर्थ भी दमदार है. आइए नज़र डालते हैं... 

1.    मयंक अग्रवाल- 12 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स द्वारा रिटेन किए गए मयंक की नेट वर्थ 26 करोड़ के करीब है. वह इस वक्त बीसीसीआई के सालाना कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा हैं, वहीं टेस्ट टीम में भी बने हुए हैं. मयंक कई ब्रांड के एम्बेसडर भी हैं.

2.    ऋषभ पंत- दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ को इस आईपीएल में 16 करोड़ रुपये मिल रहे हैं. हाल ही में उनका नाम क्रिकेट में काफी तेज़ी से ऊपर आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषभ पंत की नेट वर्थ 36 करोड़ है. 

3.    हार्दिक पंड्या- गुजरात टाइटन्स टीम के कप्तान बने हार्दिक पंड्या देश के पॉपुलर क्रिकेटर्स में से एक हैं. उनकी नेट वर्थ 37 करोड़ के आसपास है, हार्दिक लंबे वक्त के बाद फील्ड पर वापसी कर रहे हैं. इस वक्त वह कई ब्रांड के लिए ऐड भी करते हैं.

4.    संजू सैमसन- 52 करोड़ की नेटवर्थ वाले संजू सैमसन राजस्थान टीम के कप्तान हैं. इस आईपीएल में संजू सैमसन को 14 करोड़ रुपये मिल रहे हैं. वह MRF, SG के साथ भी जुड़े हुए हैं.

5.    श्रेयस अय्यर- कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान बने श्रेयस अय्यर यूथ में काफी पॉपुलर हैं. 53 करोड़ की नेटवर्थ वाले श्रेयस ने हाल ही में टेस्ट, वनडे में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. श्रेयस गूगल, जिलेट, बोट समेत कई ब्रांड को एंडोर्स करते हैं.

Advertisement

क्लिक करें: कमेंटेटर्स होंगे मालामाल, जानिए हर्षा भोगले-सुनील गावस्कर समेत दिग्गजों की फीस

6.    केन विलियमसन-
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन मौजूदा फैब-4 में शामिल हैं. हैदराबाद की ओर से उन्हें इस सीजन में 14 करोड़ रुपये मिलेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, केन की नेट वर्थ 58 करोड़ है. 

7.    केएल राहुल: पंजाब किंग्स के बाद अब लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान बने केएल राहुल स्टाइलिश खिलाड़ी हैं. बीसीसीआई के सालाना कॉन्ट्रैक्ट से उन्हें 5 करोड़ मिलते हैं, साथ ही वह कई फेमस ब्रांड के साथ जुड़े हुए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल की नेट वर्थ 75 करोड़ है.

8.    फाफ डु प्लेसिस: विराट कोहली की जगह आरसीबी की कमान संभालने वाले फाफ डु प्लेसिस दो विदेशी कप्तानों में से एक हैं. उनकी नेटवर्थ 102 करोड़ रुपये है, उन्हें आरसीबी की ओर से 7 करोड़ रुपये मिल रहे हैं जबकि अफ्रीकी बोर्ड से 3 करोड़ रुपये मिलते हैं. फाफ दुनिया की अन्य लीग में भी खेलते हैं. 

9.    रोहित शर्मा: भारतीय क्रिकेट टीम और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे अमीर खिलाड़ियों में से एक है. बीसीसीआई के ग्रेड ए प्लस कॉन्ट्रैक्ट में शामिल रोहित के पास कई बड़े ब्रांड का कॉन्ट्रैक्ट भी है. मुंबई इंडियंस की ओर से उन्हें सालाना 16 करोड़ रुपये मिल रहे हैं. CAKnowledge के मुताबिक, रोहित की नेटवर्थ 180 करोड़ है. 

10.    एमएस धोनी: पिछले डेढ़ दशक से क्रिकेट की दुनिया पर राज करने वाले एमएस धोनी आईपीएल के सबसे अमीर कप्तान हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, धोनी की नेटवर्थ 800 करोड़ से भी ज्यादा की है. इस बार एमएस धोनी को सीएसके की ओर से 12 करोड़ रुपये मिल रहे हैं. वह कई बड़े ब्रांड को एन्डॉर्स करते हैं, सालाना कमाई के मामले में भी कई बड़े स्टार्स को टक्कर देते हैं.  धोनी खुद कई कंपनियों में हिस्सेदार या मालिक हैं. 

Advertisement


 

 

Advertisement
Advertisement