scorecardresearch
 

Ricky Ponting IPL 2022: ‘गुस्से में 3-4 रिमोट तोड़ दिए’, रिकी पोंटिंग ने बताया नो-बॉल विवाद के दौरान क्या हुआ

राजस्थान और दिल्ली के मुकाबले में जब नो-बॉल विवाद हुआ था, तब रिकी पोंटिंग वहां नहीं थे. रिकी पोंटिंग आइसोलेशन में ही यह मैच देख रहे थे.

Advertisement
X
Ricky Ponting
Ricky Ponting
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े रिकी पोंटिंग
  • नो-बॉल विवाद के दौरान कैसा रहा अनुभव

दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग आइसोलेशन पूरा करके टीम के साथ जुड़ गए हैं. इंडियन प्रीमियर लीग-2022 का हिस्सा दिल्ली कैपिटल्स के कैंप में कोरोना का विस्फोट हुआ था और 6 मामले सामने आए थे. इस बीच रिकी पोंटिंग के परिवार के एक सदस्य को भी कोरोना हुआ था, जिसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट किया था. 

रिकी पोंटिंग ने अब आइसोलेशन में अपने अनुभव को साझा किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि वह गुस्से में तीन-चार टीवी के रिमोट तोड़ चुके हैं. क्योंकि वह टीम के साथ ट्रैवल नहीं कर पाए. बता दें कि रिकी पोंटिंग राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मैच में टीम के साथ नहीं थे, इसी मैच में आखिरी ओवर में नो-बॉल को लेकर बवाल हुआ था. 

Advertisement

रिकी पोंटिंग ने कहा कि मैंने तीन-चार रिमोट तोड़ दिए, तीन-चार पानी की बोतलें फेंक दीं. जब आप कोच के तौर पर खेल से दूर हों और चीज़ों को कंट्रोल ना कर पाएं, तब काफी गुस्सा आता है. वह लगातार मैसेज भेजने की कोशिश कर रहे थे.  हेड कोच ने कहा कि उन्हें लगा था कि पंजाब के खिलाफ मिली जीत के बाद टीम ट्रैक पर लौटेगी, लेकिन राजस्थान के खिलाफ हमें हार मिली. 

दिल्ली कैपिटल्स के कोच ने कहा कि हम मैच के 36-37 ओवर लगातार बेहतर खेल रहे हैं लेकिन आखिरी के तीन-चार ओवर्स में मात खा जा रहे हैं. इन्हीं जगह सारा गेम बदल जा रहा है. 

आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को आखिरी ओवर में हार मिली थी. टीम को 6 बॉल में 36 रन चाहिए थे, बल्लेबाज ने तीन लगातार छक्के मार दिए. लेकिन उसके बाद नो-बॉल को लेकर विवाद हुआ. 

कप्तान ऋषभ पंत ने क्रीज़ से अपने बल्लेबाजों को वापस बुलाया था, जबकि कोच प्रवीण आमरे मैच के दौरान ही ग्राउंड में घुस गए. प्रवीण आमरे पर बाद में एक मैच का जुर्माना लगाया गया, जबकि ऋषभ पंत पर सौ फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगा. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement