इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स को सोमवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार जीत मिली. इस जीत के हीरो रिंकू सिंह रहे, जिन्होंने अपनी तूफानी पारी से मैच का रुख बदल दिया. रिंकू सिंह का जलवा बार-बार देखने को मिला है और अब उनकी मस्ती भी जारी है.
मैच खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने रिंकू सिंह के साथ मस्ती की और उन्हें इंग्लिश भी सिखाई. श्रेयस अय्यर ने कहा कि अब आप केकेआर के मेन प्लेयर हैं, आगे आपको बार-बार इंटरव्यू देना होगा.
श्रेयस अय्यर ने कहा कि आपको कॉन्फिडेंस की जरूरत है. जिसपर रिंकू सिंह ने कहा कि मेरा कॉन्फिडेंस सिर्फ बैटिंग में है, इंटरव्यू में नहीं. रिंकू सिंह ने कहा कि मैं नीतीश राणा के साथ बैटिंग कर रहा था, उन्होंने कहा कि शांत रहो और मैच को फिनिश करें.
श्रेयस अय्यर और नीतीश राणा ने मिलकर रिंकू सिंह की टांग खिंचाई की. जिसपर रिंकू सिंह भी बोल पड़े भैया यार.. बस करो.
आपको बता दें कि रिंकू सिंह ने सोमवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 23 बॉल में 42 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इसके अलावा उन्होंने दो कैच भी लपके. रिंकू सिंह लंबे वक्त से केकेआर के साथ जुड़े हुए हैं और जब भी मौका मिला है उन्होंने खुद को साबित भी किया है.
रिंकू सिंह ने मैच के बाद बताया कि उन्होंने मैच शुरू होने से पहले ही अपने हाथ पर लिख लिया था कि वह आज फिफ्टी बनाएंगे और मैच फिनिश करेंगे, वह आखिर में मैच को खत्म करके ही लौटे. यूपी के अलीगढ़ के रहने वाले रिंकू सिंह को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 55 लाख रुपये में खरीदा था.