scorecardresearch
 

Rinku Singh IPL 2022: 'Finish the game', जब जीत के हीरो रिंकू सिंह को इंग्लिश सिखाने लगे श्रेयस अय्यर

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपनी टीम को मैच जिताने वाले रिंकू सिंह छा गए हैं. टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने मैच खत्म होने के बाद रिंकू सिंह के साथ मस्ती की और उन्हें इंग्लिश सिखाई.

Advertisement
X
Rinku Singh-Shreyas Iyer
Rinku Singh-Shreyas Iyer
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रिंकू सिंह बने केकेआर की जीत के हीरो
  • श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद की टांग खिंचाई

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स को सोमवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार जीत मिली. इस जीत के हीरो रिंकू सिंह रहे, जिन्होंने अपनी तूफानी पारी से मैच का रुख बदल दिया. रिंकू सिंह का जलवा बार-बार देखने को मिला है और अब उनकी मस्ती भी जारी है. 

Advertisement

मैच खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने रिंकू सिंह के साथ मस्ती की और उन्हें इंग्लिश भी सिखाई. श्रेयस अय्यर ने कहा कि अब आप केकेआर के मेन प्लेयर हैं, आगे आपको बार-बार इंटरव्यू देना होगा.  

श्रेयस अय्यर ने कहा कि आपको कॉन्फिडेंस की जरूरत है. जिसपर रिंकू सिंह ने कहा कि मेरा कॉन्फिडेंस सिर्फ बैटिंग में है, इंटरव्यू में नहीं. रिंकू सिंह ने कहा कि मैं नीतीश राणा के साथ बैटिंग कर रहा था, उन्होंने कहा कि शांत रहो और मैच को फिनिश करें. 

श्रेयस अय्यर और नीतीश राणा ने मिलकर रिंकू सिंह की टांग खिंचाई की. जिसपर रिंकू सिंह भी बोल पड़े भैया यार.. बस करो. 

आपको बता दें कि रिंकू सिंह ने सोमवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 23 बॉल में 42 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इसके अलावा उन्होंने दो कैच भी लपके. रिंकू सिंह लंबे वक्त से केकेआर के साथ जुड़े हुए हैं और जब भी मौका मिला है उन्होंने खुद को साबित भी किया है. 

Advertisement

रिंकू सिंह ने मैच के बाद बताया कि उन्होंने मैच शुरू होने से पहले ही अपने हाथ पर लिख लिया था कि वह आज फिफ्टी बनाएंगे और मैच फिनिश करेंगे, वह आखिर में मैच को खत्म करके ही लौटे. यूपी के अलीगढ़ के रहने वाले रिंकू सिंह को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 55 लाख रुपये में खरीदा था. 


 

 

Advertisement
Advertisement