scorecardresearch
 

Rishabh Pant, IPL 2022: कोरोना... पेटदर्द! हार के बाद ऋषभ पंत ने बताया दिल्ली के कैंप में क्या है हाल

चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट गंवाकर 208 रन बनाए. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स सिर्फ 117 रन बनाकर सिमट गई और 91 रन से मैच गंवा दिया...

Advertisement
X
Rishabh Pant (@IPL)
Rishabh Pant (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IPL 2022 में दिल्ली कैपिटल्स की छठी हार
  • चेन्नई सुपर किंग्स ने 91 रनों के अंतर से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने अपना छठा मैच गंवा दिया है. उसने अब तक खेले 11 मैच में से सिर्फ 5 मुकाबले जीते हैं. रविवार को खेले गए मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम ने दिल्ली को 91 रनों के बड़े अंतर से करारी शिकस्त दी.

Advertisement

इस मुकाबले से ठीक पहले रविवार सुबह ही दिल्ली टीम का एक नेट बॉलर कोरोना पॉजिटिव आया था. ऐसे में मैच पर भी संकट के बादल छा गए थे. मैच में हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने अपनी टीम के कैम्प का हाल बताया. उन्होंने कहा कि हमारी टीम इस समय कोरोना, पेट दर्द और फ्लू जैसी बीमारियों से जूझ रही है.

'अगले तीन मैच जीते, तो क्वालिफाई करेंगे'

मैच के बाद ऋषभ पंत ने कहा, 'चेन्नई टीम हम पर हर एरिया में हावी रही. बतौर दिल्ली टीम ने हमने काफी करीब मैच खेले, लेकिन इस मुकाबले में अंतर काफी ज्यादा रहा. हम इस मैच में बेहतर कर सकते थे, लेकिन इतना आसान नहीं था. हम अब अपने अगले तीन मैचों की तरफ देख रहे हैं. इन मुकाबलों में हम जीतते हैं तो प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएंगे.'

Advertisement

कोरोना, पेट दर्द और फ्लू से जूझ रही DC

ऋषभ पंत ने अपनी टीम के कैम्प का हाल बताते हुए कहा, 'हमारी टीम के सदस्य कोरोना, पेट दर्द और फ्लू से भी जूझ रहे हैं, लेकिन हम इसे बहाने के तौर पर नहीं कह रहे हैं. हम लगातार टीम में सुधार कर रहे हैं. हमारे हाथ में जो है, हम वही कर सकते हैं. हम पहले से ज्यादा सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं.'

चेन्नई टीम ने दिल्ली को 91 रनों से हराया

चेन्नई टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट गंवाकर 208 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगा दिया. टीम के लिए डेवॉन कॉन्वे ने 49 बॉल पर 87 और ऋतुराज गायकवाड़ ने 33 बॉल पर 41 रनों की पारी खेली. 209 रनों के टारगेट के जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही औऱ टीम ने 36 रनों पर ही दो विकेट गंवा दिए.

आखिर में दिल्ली टीम सिर्फ 117 रन बनाकर सिमट गई और 91 रनों से मैच गंवा दिया. मिचेल मार्श ने 25 और शार्दुल ठाकुर ने 24 रन बनाए. कोई बल्लेबाज 30 रन नहीं बना सका. मैच विनिंग पारी के लिए कॉन्वे को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

 

Advertisement
Advertisement