scorecardresearch
 

Rishabh Pant, IPL 2022: ऋषभ पंत की दिल्ली टीम पर दोहरी मार, हार के बाद भरना पड़ा जुर्माना

दिल्ली कैपिटल्स को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी. मैच में दिल्ली ने 3 विकेट पर 149 रन बनाए. लखनऊ टीम ने 4 विकेट पर 155 रन बनाकर मैच जीता...

Advertisement
X
Rishabh Pant (@IPL)
Rishabh Pant (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IPL 2022 में दिल्ली टीम की 3 मैच में दूसरी हार
  • स्लो ओवर-रेट के चलते ऋषभ पंत पर जुर्माना

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स (DC) टीम पर गुरुवार को दोहरी मार पड़ी है. पहले उसे लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. इसके बाद टीम पर स्लोओवर रेट के कारण जुर्माना भी लगा दिया गया है.

Advertisement

दरअसल, गुरुवार को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मैच में दिल्ली टीम को हार का मुंह देखा पड़ा. मैच के बाद टीम को सीजन में पहली बार IPL के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत मिनिमन ओवर रेट का दोषी माना गया. इसके चलते दिल्ली टीम के कप्तान ऋषभ पंत पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया.

रोहित और विलियमसन पर भी जुर्माना लग चुका

मौजूदा आईपीएल सीजन में 7 अप्रैल तक 15 मैच खेले गए. इस दौरान ऋषभ पंत तीसरे कप्तान हैं, जिन पर स्लो ओवर रेट के चलते जुर्माना लगा है. इससे पहले सीजन में दिल्ली और मुंबई इंडियंस ने अपना पहला मैच 27 मार्च को खेला था. उस दौरान मुंबई टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर यह जुर्माना लगा था. इसके बाद 30 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन पर भी यह जुर्माना लग चुका है. तब हैदराबाद को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 61 रन से हार झेलनी पड़ी थी.

Advertisement

स्लो ओवर रेट में कप्तान पर ही लगता है जुर्माना

नियम के मुताबिक, अगर किसी टीम द्वारा स्लो ओवर रेट किया जाता है तो कप्तान पर ही जुर्माना लगता है. ऐसे में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत, मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा और हैदराबाद के कैप्टन केन विलियमसन पर 12-12 लाख रुपए का जुर्माना लगा. संयोग की बात है कि तीनों ही मैच में इन कप्तानों को हार के बाद यह दोहरी मार झेलनी पड़ी.

दूसरी बार गलती होने पर हो सकता है बड़ा एक्शन

आपको बता दें कि मैच के दौरान सभी टीमों को एक तय समय के अंदर अपने कोटे के 20 ओवर पूरे करने होते हैं. ऐसा ना होने की वजह से ही स्लो ओवर रेट के तहत जुर्माना लगाया जाता है. पहली बार होने पर मैच फीस काटी जाती है, अगर टूर्नामेंट में दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद टीम द्वारा फिर से ये गलती दोहराई जाती है तो बड़ा एक्शन भी लिया जा सकता है.

 

Advertisement
Advertisement