इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में गुरुवार को हुए मुकाबले में एक गज़ब का नज़ारा देखने को मिला. अपनी धुआंधार बैटिंग के लिए मशहूर दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने एक पूरा ओवर मेडन खेला. हालांकि, बाद में उन्होंने तेज़ी से बैटिंग करने की कोशिश ज़रूर की.
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कृष्णप्पा गौतम ने ऋषभ पंत के खिलाफ मेडन ओवर डाला था. दिल्ली की पारी का 12वां ओवर मेडन गया था. जिसमें कृष्णप्पा गौतम के ओवर में ऋषभ पंत एक भी रन बनाने में सफल नहीं हुए थे. एक मौका ऐसा भी आया था, जब ऋषभ पंत 19 बॉल में सिर्फ 4 रन बनाकर क्रीज़ पर थे.
हालांकि, इसके बाद ऋषभ पंत ने सरफराज खान के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की और आखिरी में टीम के लिए तेज़ी से रन बटोरे. सरफराज और ऋषभ के बीच 57 बॉल में 75 रनों की नाबाद साझेदारी हुई. इसमें 28 बॉल में 36 रन सरफराज के नाम थे.
ऋषभ पंत ने अपनी पारी में कुल 36 बॉल में 39 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और दो छक्के लगाए. दूसरी ओर सरफराज खान ने अपनी पारी में 28 बॉल में 36 रन बनाए, जिसमें 3 चौके शामिल रहे.
आईपीएल 2022 में अभी तक फेंके गए मेडन ओवर
• हर्षल पटेल- 2 मेडन
• ट्रेंट बोल्ट- 1 मेडन
• राहुल चाहर- 1 मेडन
• कृष्णप्पा गौतम- 1 मेडन
• प्रसिद्ध कृष्णा- 1 मेडन
आपको बता दें कि कृष्णप्पा गौतम ने इस सीजन में यह पहला मैच खेला है. अपने चार ओवर में उन्होंने 23 रन दिए, जिसमें एक ओवर मेडन था. उन्होंने पृथ्वी शॉ का विकेट भी लिया, जो दिल्ली कैपिटल्स की तरफ हाईस्कोरर थे. दिल्ली कैपिटल्स ने कृष्णप्पा गौतम को 90 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था.