इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन को लेकर सभी टीमों ने लगभग सभी तैयारियां कर ली हैं. हालांकि अब भी कुछ खिलाड़ी हैं, जिन्हें टीम से जुड़ना है. टूर्नामेंट का आगाज 26 मार्च से होना है. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान ऋषभ पंत के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है.
दिल्ली टीम के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया मुंबई पहुंच गए हैं. वह जल्द ही टीम से जुड़ जाएंगे. नॉर्किया अपनी पत्नी के साथ मुंबई पहुंचे हैं. इसकी फोटो खुद नॉर्किया ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है. फोटो में दोनों मास्क लगाए प्लेन में बैठे दिख रहे हैं.
नॉर्किया टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही क्रिकेट से दूर हैं
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा थी कि एनरिक नॉर्किया इस आईपीएल सीजन में नहीं खेल पाएंगे. यह बड़ा सस्पेंस बना हुआ था. इसका कारण था कि नॉर्किया काफी लंबे समय से लगातार कूल्हे की समस्या से जूझ रहे थे. टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से ही नॉर्किया क्रिकेट से दूर चल रहे थे. अब जब नॉर्किया मुंबई पहुंच गए हैं और टीम से जुड़ने वाले हैं. यह खबर सुनकर दिल्ली टीम के फैन्स को राहत मिली होगी.
आईपीएल 2022 का आगाज 26 मार्च से होगा. जबकि दिल्ली कैपिटल्स टीम अपने अभियान की शुरुआत मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से करेगी, जो 27 मार्च को खेला जाएगा.
इन दो खिलाड़ियों ने बढ़ाई ऋषभ पंत की टेंशन
बता दें कि सिर्फ नॉर्किया के जुड़ने से दिल्ली कैपिटल्स और उनके कप्तान ऋषभ पंत की मुश्किलें दूर नहीं होने वाली. टीम को अब भी ऑस्ट्रेलियाई स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर और मिशेल मार्श का इंतजार है. यह दोनों ही स्टार प्लेयर पाकिस्तान दौरे पर हैं और टेस्ट सीरीज खेली है. अब दोनों को तीन वनडे और एक टी20 मैच भी खेलना होगा.
इस लिहाज से दोनों का शुरुआती मैचों में जुड़ना मुश्किल होगा. इस तरह दिल्ली टीम के सामने यह मुश्किल आ खड़ी हुई है कि शुरुआती मैचों में पृथ्वी शॉ के साथ किसे ओपनिंग भेजा जाए.
दिल्ली कैपिटल्स की स्क्वॉड
ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्किया, मिशेल मार्श, शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, कुलदीप यादव, अश्विन हेब्बर, अभिषेक शर्मा, कमलेश नागरकोटी, केएस भरत, मनदीप सिंह, खलील अहमद, चेतन सकारिया, ललित यादव, रिपल पटेल, यश ढुल, रोवमैन पॉवेल, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, सरफराज खान.