IPL 2022 सीजन में मंगलवार को एक और हाई स्कोरिंग मैच खेला गया. इसमें महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 23 रन से करारी शिकस्त दी. हालांकि मैच में यह दोनों कमाल नहीं दिखा सके.
पूरे मैच की वाह वाही रोबिन उथप्पा और शिवम दुबे की जोड़ी ने ही लूट ली. चेन्नई के इन दो धाकड़ बल्लेबाजों ने अपने बल्ले से जो रन बरसाए, उसे फैन्स भूल नहीं पा रहे हैं. उथप्पा और शिवम ने मिलकर बिहार के बॉलर आकाशदीप की भी जमकर से धुलाई कर दी. RCB ने आकाश दीप को मेगा ऑक्शन में बेस प्राइस 20 लाख रुपए में खरीदा था.
आकाश ने 4 ओवर में 58 रन लुटाए
दरअसल, मैच में चेन्नई टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 216 रन बनाए थे. एक समय टीम ने 36 रन पर ही दो विकेट (ऋतुराज गायकवाड़ और मोईन अली) गंवा दिए थे. यहां से उथप्पा ने शिवम के साथ मिलकर सिर्फ 74 गेंदों पर ही 165 रन की पार्टनरशिप कर डाली. इस दौरान उन्होंने तेज गेंदबाज आकाशदीप की सबसे ज्यादा धुलाई की. आकाश के 4 ओवरों में 58 रन जड़ दिए. उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला.
आकाश का यह डेब्यू IPL सीजन
बिहार के रोहतास जिले के आकाश का आईपीएल में यह 5वां मैच था. सभी मैच उन्होंने इसी सीजन में खेले हैं. 25 साल के आकाश ने अब तक आईपीएल में 5 विकेट ही निकाले हैं. चेन्नई के खिलाफ मैच में उथप्पा-शिवम की जोड़ी के आगे उनकी एक नहीं चली. आकाश ने 14.50 के इकोनॉमी रेट से रन लुटाए. हालांकि इसी सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आकाश ने 45 रन देकर 3 विकेट झटके थे.
चेन्नई टीम ने 23 रन से मैच जीता
मैच में चेन्नई टीम ने 217 रनों का टारगेट सेट किया था. जवाब में बेंगलुरु टीम 9 विकेट पर 193 रन ही बना सकी और यह मैच 23 रन से गंवा दिया. चेन्नई के ऑलराउंडर शिवम दुबे के प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने मुकाबले में 46 बॉल पर ताबड़तोड़ अंदाज में 95 रन जड़े थे. शिवम ने पारी में 8 छक्के लगाए. उनके अलावा रोबिन उथप्पा ने 50 बॉल पर 88 रन की पारी खेली. उथप्पा ने 9 छक्के जमाए.