scorecardresearch
 

CSK Vs RCB IPL 2022: 36 पर 2 से 200 पार, शिवम-उथप्पा के तूफान की पूरी कहानी, जिसने कई रिकॉर्ड बनाए

शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा ने जिस तरह की पार्टनरशिप की, उसने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. शुरुआत में सीएसके लड़खड़ाती हुई दिख रही थी, लेकिन दोनों की पार्टनरशिप ने कमाल कर दिया.

Advertisement
X
Robin Uthappa (@IPL)
Robin Uthappa (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चेन्नई सुपर किंग्स ने बेंगलुरु को 23 रनों से हराया
  • उथप्पा-शिवम दुबे में हुई थी रिकॉर्ड पार्टनरशिप

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मुकाबला हुआ. चेन्नई ने इस मैच में पहले बैटिंग की और 216 का बड़ा स्कोर बनाया. चेन्नई के लिए कमाल किया रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे ने, जिन्होंने छक्कों की ऐसी बरसात की जिसने बेंगलुरु की हालत खराब कर दी.

Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की शुरुआत बेहतर नहीं थी और वह सिर्फ 36 के स्कोर पर दो विकेट गंवा चुकी थी. शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा ने सातवें ओवर से टीम के लिए मोर्चा संभाला. शुरू में कुछ देर तो दोनों ने आराम से खेला और सिंगल जुटाकर पार्टनरशिप बनाने पर फोकस किया. 

पारी के 10 ओवर खत्म होने तक चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 60-2 था. लेकिन उसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने अपना ऐसा गियर बदला कि बेंगलुरु की टीम देखती रह गई. आखिरी दस ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स ने कुल 156 रन बनाए. जो आखिरी दस ओवर में बना आईपीएल का तीसरा बड़ा स्कोर है.

वहीं, शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा के बीच कुल 165 रनों की पार्टनरशिप हुई, जो आईपीएल में तीसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप है. 

Advertisement

शिवम दुबे-रॉबिन उथप्पा की पार्टनरशिप 

74 बॉल, 165 रन, 17 छक्के (उथप्पा- 9, शिवम- 8)

11-20 ओवर में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड
•    172 रन आरसीबी बनाम गुजरात लायन्स, 2016
•    162 रन पंजाब बनाम सीएसके, 2014
•    156 रन सीएसके बनाम आरसीबी, 2022
•    155 रन सीएसके बनाम राजस्थान, 2010

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप
•    181* शेन वॉटसन-फाफ डु प्लेसिस बनाम पंजाब किंग्स, 2020
•    165 रॉबिन उथप्पा-शिवम दुबे बनाम आरसीबी, 2022
•    159 मुरली विजय-माइक हसी बनाम आरसीबी, 2011

चेन्नई सुपर किंग्स-रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच किसी बल्लेबाज का बड़ा स्कोर
•    95* शिवम दुबे बनाम आरसीबी 2022

•    95 मुरली विजय बनाम आरसीबी 2011 

इस ज़बरदस्त पार्टनरशिप की मदद से सीएसके ने अपनी पारी में 216 रन बनाए थे. जवाब में बेंगलुरु की टीम सिर्फ 193 रन ही बना पाई और अंत में सीएसके को 23 रनों से जीत मिली. चेन्नई सुपर किंग्स की इस सीजन में यह पहली जीत थी, लगातार चार मैच हारने के बाद सीएसके को यह जीत नसीब हुई. 

 

Advertisement
Advertisement