इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक और पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) के लिए नया सीजन काफी खराब रहा है. आईपीएल 2022 के अपने शुरुआती 6 मैच में मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा है, यह पहली बार हुआ है जब मुंबई ने सीजन के शुरुआती 6 मैच गंवा दिए हों.
अब सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर मुंबई इंडियंस के साथ इस बार कहां पर चूक हो रही है. ऐसे में सबसे पहले नाम कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का ही आता है. रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं, उनकी अगुवाई में ही मुंबई इंडियंस ने 5 बार खिताब जीता है. लेकिन इस बार रोहित ही टीम की सबसे कमज़ोर कड़ी नज़र आ रहे हैं.
बल्लेबाजी में फेल, कप्तानी में किस्मत रुठी
रोहित शर्मा इस सीजन में ओपनिंग का जिम्मा संभाल रहे हैं. उन्हें अच्छी शुरुआत भी मिल रही है, लेकिन वह उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पा रहे हैं. यही वजह है कि मुंबई इंडियंस को मिडिल ऑर्डर पर ज्यादा निर्भर रहना पड़ रहा है. अभी तक के 6 मैच में रोहित शर्मा ने सिर्फ 114 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका औसत 19 का ही रहा है.
बल्लेबाजी की फॉर्म पर रोहित शर्मा से भी सवाल हुआ, तब उन्होंने जवाब दिया कि अगर उन्हें समझ आता कि कहां गलती हो रही है, तब वह भी उसे ठीक करने की कोशिश करते. लेकिन ऐसा नहीं है, सिर्फ चीज़ें क्लिक नहीं हो रही हैं. मैं पूरी ज़िम्मेदारी लेता हूं क्योंकि टीम की मुझसे जो उम्मीदें हैं मैं उसे पूरा नहीं कर पा रहा हूं.
जब रिकी पोंटिंग ने छोड़ दी थी कप्तानी
मुंबई इंडियंस के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब उनका कप्तान ही बुरी फॉर्म से जूझ रहा हो. साल 2013 में मुंबई इंडियंस ने रिकी पोंटिंग को अपना कप्तान बनाया था, लेकिन जब टूर्नामेंट शुरू हुआ तब वह बुरी फॉर्म से जूझ रहे थे. उस सीजन के शुरुआती 6 मैच में रिकी पोंटिंग के बल्ले से सिर्फ 52 रन निकले और उनका औसत 10 के आसपास ही था.
तब रिकी पोंटिंग ने बड़ा फैसला लिया था और खुद को ही टीम से बाहर किया. रिकी पोंटिंग ने तब रोहित शर्मा को कप्तान बनाने का सुझाव दिया और खुद एक मेंटर के रूप में टीम के साथ जुड़े रहे. रिकी पोंटिंग का ये फैसला चल भी गया और उसी सीजन में मुंबई इंडियंस पहली बार आईपीएल की चैम्पियन भी बनी थी. अब जब रोहित शर्मा लगातार जूझ रहे हैं तब इस तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या वो इस तरह का कोई बोल्ड फैसला लेंगे या फॉर्म में वापसी की कोई और कोशिश करेंगे.
आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस-
मुंबई इंडियंस कब-कब बनी चैम्पियन