इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर बल्ले से फ्लॉप रहे. सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मुकाबले में रोहित महज दो रन बनाकर चलते बने. रोहित को टिम साउदी ने विकेटकीपर शेल्डन जैक्सन के हाथों कैच आउट कराया.
हालांकि, रोहित काफी विवादास्पद तरीके से आउट हुए. साउदी की एक बैक ऑफ लेंथ गेंद को डिफेंड करने का प्रयास किया, लेकिन वह पूरी तरह चूक गए और गेंद विकेटकीपर के पास चली गई. रोहित आश्वस्त थे कि गेंद उनके पिछले पैर पर लगकर गई है. इसके बावजूद विकेटकीपर समेत बाकी खिलाड़ी ने कैच की अपील की , लेकिन अंपायर ने नॉटआउट दिया. इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने डीआरएस का सहारा लिया.
रिप्ले में गेंद के बल्ले के पास से गुजरने से पहले और बाद में अल्ट्रा-एज पर बड़े स्पाइक्स दिखे. एक रिप्ले में ऐसा लग रहा था कि बल्ले और गेंद के बीच भी गैप था. लेकिन तीसरे अंपायर का मानना था कि गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के पास गई है. ऐसे में मैदानी अंपायर का फैसला पलट गया. इसके बाद रोहित निराश होकर पवेलियन चल दिए.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवरों में 9 विकेट पर 165 रन बनाए. नीतीश राणा और वेंकटेश अय्यर ने 43-43 रनों की पारी खेली. इसके अलावा अजिंक्य रहाणे ने 25 और रिंकू सिंह ने नाबाद 23 रनों का योगदान दिया. मुंबई इंडियंस की ओर से जसप्रीत बुमराह ने पांच और कुमार कार्तिकेय ने दो खिलाड़ियों को चलता किया. मुंबई इंडियंस इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और सिर्फ 113 पर ऑलआउट हो गई.
मुंबई को था 166 का टारगेट
आईपीएल 2022 में रोहित शर्मा बतौर कप्तान एवं बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके हैं. रोहित ने अबतक 11 मुकाबलों में 18.18 की एवरेज से 198 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित का स्ट्राइक रेट 125 और बेस्ट स्कोर 43 रन रहा है.