इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (MI) इस सीजन से लगभग बाहर हो गई है. मुंबई ने अपने शुरुआती सभी आठ मैच गंवा दिए हैं, जो एक रिकॉर्ड है. इस शर्मनाक प्रदर्शन पर कप्तान रोहित शर्मा इमोशनल हुए हैं और सोमवार (25 अप्रैल) को उन्होंने फैन्स के लिए एक ट्वीट भी किया है.
रोहित शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘हमने इस टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन ऐसा होता है. खेल की दुनिया के कई दिग्गज इस तरह के फेज़ से निकले हैं, लेकिन मैं अपनी टीम और इसके माहौल से काफी प्यार करता हूं. मैं हमारे शुभचिंतकों का भी शुक्रिया करना चाहता हूं, जिन्होंने हम में विश्वास दिखाया और टीम के प्रति अटूट निष्ठा दिखाई’.
#StrongerTogether 💙 https://t.co/se8SVXhdcI
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 25, 2022
रोहित शर्मा की गिनती आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में होती है. उनकी अगुवाई में ही मुंबई इंडियंस ने पांच बार ट्रॉफी अपने नाम की हैं. मैच जीतने के मामले में भी रोहित शर्मा आईपीएल के दूसरे सबसे सफल कप्तान हैं, लेकिन इस बार ये सब चीज़ें फेल हो गईं.
क्लिक करें: मुंबई इंडियंस की लगातार 8वीं हार, जानें क्या अब भी हैं प्लेऑफ में पहुंचने के चांस?
मुंबई इंडियंस ने अभी तक 8 मैच खेले और सभी में ही उसको हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई ने कभी भी लगातार इतने मैच नहीं गंवाए, साथ ही किसी भी टीम ने किसी सीजन के शुरुआत के अपने सभी 8 मैच नहीं गंवाए हैं.
सिर्फ कप्तानी ही नहीं बल्कि रोहित शर्मा की बल्लेबाजी भी चिंता का विषय बनी हुई है. रोहित शर्मा ने अभी तक के 8 मैच में सिर्फ 153 रन बनाए हैं, उनका औसत 20 से भी नीचे है. ऐसे में टीम के कप्तान, ओपनर और सबसे बड़े बल्लेबाज का ही प्रदर्शन ऐसा होगा तो टीम का मुश्किल में आना लाजिमी है.
आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस-