scorecardresearch
 

Rohit Sharma IPL 2022: 'मुंबई इंडियंस की लगातार हार से रोहित शर्मा टूट चुके', इयान बिशप का बड़ा बयान

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने अब तक 8 मैच खेले और सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में टीम प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो गई है...

Advertisement
X
Rohit Sharma (Twitter)
Rohit Sharma (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IPL 2022 सीजन में मुंबई ने शुरुआती 8 मैच हारे
  • मुंबई टीम प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हुई

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सबसे ज्यादा 5 बार खिताब जीतने वाली सबसे सफल टीम मुंबई इंडियस (MI) की हालत 15वें सीजन में बेहद खराब नजर आ रही है. टीम ने यह सभी खिताब रोहित शर्मा की कप्तानी में जीते हैं. इस सीजन में भी रोहित ही कमान संभाल रहे हैं, लेकिन टीम ने अब तक जीत का खाता नहीं खोला है.

Advertisement

मुंबई टीम ने अब तक 8 मैच खेले और सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में टीम प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो गई है. इसी बीच वेस्टइंडीज के लीजेंड इयान बिशप ने खुलासा किया है कि लगातार हार के कारण रोहित शर्मा टूट चुके हैं.

रोहित को कुछ बदलाव करने की जरूरत

शुक्रवार को हुए लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के मैच के बाद इयान बिशप ने स्टार स्पोर्ट्स से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा, 'मुंबई टीम की पिछली हार के बाद मैंने रोहित शर्मा से बात की थी. तब वह टूटे हुए से दिखाई दे रहे थे. यह वह फ्रेंचाइजी है, जो आईपीएल की सबसे सफल टीम भी है. मुझे लगता है कि उन्हें कुछ पर्सनल बदलाव करने की जरूरत है.'

टिम डेविड को मुंबई टीम में खिलाना चाहिए

Advertisement

आईपीएल के कमेंट्री पैनल में शामिल बिशप ने कहा कि मेरा व्यक्तिगत तौर पर मानना है कि मुंबई टीम में टिम डेविड को खिलाना चाहिए. मैं नहीं जानता कि वह ऐसा क्यों नहीं कर रहे हैं. उन्हें बैटिंग लाइनअप में बदलाव कर ऐसे प्लेयर को लाने की जरूरत है, जो बड़ा स्कोर बनाने वाली फॉर्म में हो. हालांकि सूर्यकुमार यादव भी शानदार खेल रहे हैं.

2022 सीजन में शनिवार (30 अप्रैल) को डबल हेडर खेला जाएगा. दिन के दूसरे मुकाबले में शाम को राजस्थान रॉयल्स (RR) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीमें आमने-सामने होंगी. यदि मुंबई टीम यह मैच हारती है, तो वह पूरी तरह से बाहर हो जाएगी.

रोहित ने अब तक जमाए 41 इंटरनेशनल शतक

रोहित शर्मा ने अब तक 45 टेस्ट, 230 वनडे और 125 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने वनडे में 9283, टेस्ट में 3137 और टी20 में 3313 रन बनाए हैं. रोहित ने अब तक 41 इंटरनेशनल शतक जमाए हैं. उन्होंने टेस्ट में 8, वनडे में 29 और टी20 में 4 शतक जड़े हैं. रोहित ने IPL में 221 मैच खेले, जिसमें एक शतक जमाते हुए 5764 रन बनाए.

 

Advertisement
Advertisement