दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ रविवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने नाम एक स्पेशल रिकॉर्ड किया है. इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में यह पहला मैच था, जो दिन में खेला गया. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा अब आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच
• महेंद्र सिंह धोनी- 221 मैच
• रोहित शर्मा- 214 मैच
• दिनेश कार्तिक- 213 मैच
• विराट कोहली- 207
रोहित शर्मा अब मुंबई इंडियंस के साथ-साथ टीम इंडिया के भी कप्तान हैं. हाल ही में रोहित शर्मा को तीनों फॉर्मेट की कप्तानी मिली थी. इधर आईपीएल में वह सबसे सफल कप्तान हैं, जिन्होंने पांच आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं. मौजूदा आईपीएल में रोहित शर्मा ही ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने कोई ट्रॉफी जीती हो.
रोहित शर्मा का आईपीएल रिकॉर्ड
214 मैच, 5624 रन, 31.24 औसत, 1 शतक
रोहित शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ धमाकेदार शुरुआत की. रोहित ने अपना खाता चौके से खोला, उसके बाद पहले ही ओवर में एक छक्का भी लगाया. ईशान किशन के साथ मिलकर रोहित ने अपनी टीम को तेज़ शुरुआत दिलवाई. अपनी पारी में रोहित शर्मा ने 51 रन बनाए, 32 बॉल की इस पारी में मुंबई के कप्तान ने 4 चौके लगाए और 2 छक्के लगाए.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11: पृथ्वी शॉ, टिम सिफर्ट, मंदीप सिंह, ऋषभ पंत, आर. पावेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद, कमल नागरकोटी, कुलदीप यादव
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा, ईशान किशन, तिलक वर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, कायरन पोलार्ड, टिम डेविड, डैनिएल सैम्स, मुरुगन अश्विन, टायमल मिल्स, जसप्रीत बुमराह, बसिल थाम्पी
ये भी पढ़ें