इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. रोहित शर्मा ने इस दौरान मुंबई इंडियंस छोड़कर गए हार्दिक पंड्या को शुभकामनाएं दी हैं, जो अब गुजरात टाइटन्स के कप्तान हैं.
रोहित शर्मा ने कहा है कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का मुंबई इंडियंस के लिए जो योगदान है, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने हमारे लिए काफी बेहतर काम किया है, अब वह एक आईपीएल टीम के कप्तान हैं मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं.
बता दें कि आईपीएल 2022 से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने जब अपने रिटेन खिलाड़ियों का ऐलान किया था, उसमें हार्दिक पंड्या का नाम शामिल नहीं था. मुंबई इंडियंस के इस फैसले से हर किसी की हैरानी हुई थी. मुंबई ने रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और कायरन पोलार्ड को रिटेन किया था.
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) मुंबई इंडियंस से अलग होने के बाद आईपीएल की नई टीम गुजरात टाइटन्स के कप्तान बन गए हैं. हार्दिक पंड्या को गुजरात टाइटन्स ने 15 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था. इससे पहले हार्दिक पंड्या ने किसी आईपीएल टीम की कप्तानी नहीं की थी.
गौरतलब है कि हार्दिक पंड्या टी-20 वर्ल्डकप 2021 से ही क्रिकेट से दूर हैं. वर्ल्डकप में खराब फॉर्म और फिटनेस की वजह से उनपर सवाल खड़े हुए थे. हार्दिक ने उसके बाद से ही फिटनेस पर काम किया और लगातार नेशनल क्रिकेट अकादमी में भी मेहनत की. आईपीएल शुरू होने से पहले हार्दिक पंड्या ने Yo-Yo टेस्ट पास किया था.