इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में रोहित शर्मा की कप्तानी में ही मुंबई इंडियंस (MI) टीम ने पहली जीत दर्ज की है. मुंबई टीम ने शनिवार को खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी.
मुंबई टीम ने अब तक 9 मैच में शुरुआती 8 मुकाबले हारे हैं. मुंबई टीम को अपने 9वें मैच में जीत का स्वाद चखने को मिला. हालांकि मुंबई टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी ना के बराबर ही हैं. जीत के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि हम ऐसे ही हैं और इसी तरह खेलते हैं.
'आज खिलाड़ियों की असली काबिलियत सामने आई'
रोहित शर्मा ने कहा, 'हम ऐसे ही खेलते हैं. टीम के खिलाड़ियों की असली काबिलियत आज निकलकर सामने आई है, खासकर बॉलिंग में. आज हम परफेक्ट तरीके से खेले. हम जानते थे कि इस पिच पर बैटिंग करना आसान नहीं है, पर हमारी टीम में जिस तरह के बल्लेबाज हैं, वह मैच को हमारे पक्ष में लेकर आ सकते हैं. हम शायद शुरुआती मैचों में इसी टीम के साथ खेलते, बस गेंदबाजी में कुछ बदलाव करने की जरूरत थी.'
... ऋतिक और कार्तिक किसी के सामने नहीं डरते
रोहित ने कहा, 'यह पिच बाकियों के मुकाबले थोड़ी फ्लैट है, यहां पर बॉल थोड़ी सी रुक कर आती है. हमने काफी कुछ ट्राई किया और बेस्ट कॉम्बिनेशन के साथ सभी मैच खेले, लेकिन यह शुरुआती 8 मैचों में काम नहीं आया. पर मैं एक बात जरूर कहना चाहता हूं कि पिछले मैचों में विपक्षी टीमों ने हमें हराया नहीं, बल्कि हम काफी क्लोज जाकर हारे हैं. यदि हम वह मैच जीतते, तो स्थिति कुछ और ही होती. (ऋतिक और कार्तिक पर कहा) दोनों स्पिनर शानदार हैं. वे निडर हैं. दोनों कुछ स्पेशल करना चाहते हैं. उन्होंने मुझे किसी भी हालात में उनसे गेंदबाजी कराने का विश्वास दिया है.'
मुंबई के कप्तान रोहित ने कहा, 'मैंने जब शौकीन से कहा कि आप जोस बटलर को गेंदबाजी करो तो वह इसके लिए एकदम तैयार हो गया. हालांकि उसने अपने ओवर में कुछ सिक्सर जरूर खाए, लेकिन बटलर को आउट भी कर दिया. यही वजह भी रही कि हमने राजस्थान टीम को 15-20 कम रन पर ही रोक दिया.'
मुंबई टीम ने राजस्थान को 5 विकेट से हराया
मैच में राजस्थान टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 158 रन बनाए थे. टीम के लिए जोस बटलर ने 52 बॉल 67 रन की पारी खेली. उन्होंने सीजन का सबसे धीमा 48 बॉल पर अर्धशतक लगाया. जवाब में मुंबई टीम ने 5 विकेट गंवाकर 161 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया. मैच में बर्थडे बॉय रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चला और वह सिर्फ 2 रन बनाकर ही कैच आउट हो गए. सूर्यकुमार यादव ने 39 बॉल पर 51 रनों की पारी खेलकर टीम को जिताया.