रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस (MI) टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में जीत के साथ अंत किया. मुंबई ने अपने आखिरी मैच में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी. मुंबई की यह जीत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आई.
मुंबई की जीत के साथ ही विराट कोहली की टीम बेंगलुरु ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है. यदि दिल्ली कैपिटल्स यह मैच जीतती तो वह क्वालिफाई करती और आरसीबी बाहर हो जाती. ऐसे में कोहली एंड टीम ने मुंबई को सपोर्ट किया और दिल्ली को हराने में सफलता पाई. मुंबई की जीत पर कोहली समेत आरसीबी प्लेयर्स ने जमकर डांस भी किया.
'पहला हाफ बेकार रहा, दूसरे हाफ में शानदार वापसी की'
इस जीत के बाद रोहित शर्मा ने भी अपनी स्पीच में इस बात का जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'हम यहां मैच जीतने ही आए थे. मैं यह भी जानता था कि कई टीमों की हम पर कड़ी नजर है, लेकिन हम पॉजिटिव होकर शानदार मैच खेलना चाहते थे. इस बार की गई गलतियों को सुधारकर हम अगली बार पूरी तैयारी से लौटेंगे. इस सीजन के पहले हाफ में हम ठीक नहीं खेले थे, लेकिन दूसरे हाफ में हमने शानदार वापसी की थी. हमने कई बेहतरीन प्लेयर्स को पाया है.'
RCB को क्वालिफाइ करने के लिए बधाई
रोहित ने कहा, 'मुझे लगा था कि इस पिच पर 160 रनों का स्कोर शानदार था, क्योंकि यह पिच अलग थी. यहां बॉल रुककर आ रही थी. हालांकि ईशान किशन और डेवॉल्ड ब्रेविस ने अच्छी पार्टनरशिप कर मैच का रुख बदल दिया. उनको (RCB) को बधाई. उन्होंने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया है. प्लेऑफ खेलने वाली सभी चार टीमों को मेरी शुभकामनाएं हैं.'
ईशान और ब्रेविस ने मुंबई को जीत दिलाई
मैच में मुंबई टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. इसके बाद दिल्ली टीम को 159 रनों पर ही रोक दिया. रोवमैन पॉवेल ने 34 बॉल पर 43 और ऋषभ पंत ने 33 बॉल पर 39 रन बनाए. जसप्रीत बुमराह ने 3 और रमनदीप सिंह ने 2 विकेट झटके.
जवाब में मुंबई टीम ने 5 बॉल शेष रहते 160 रन बनाते हुए 5 विकेट से यह मैच जीत लिया. ओपनर ईशान किशन ने 35 बॉल पर 48 रन, डेवॉल्ड ब्रेविस ने 33 बॉल पर 37 और टिम डेविड ने 11 बॉल पर ताबड़तोड़ 34 रन बनाकर मैच जिताया. बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.