इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में शनिवार को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला हो रहा है. इस मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 का बड़ा स्कोर बनाया. कप्तान केएल राहुल ने शानदार सेंचुरी भी जड़ी.
मुंबई इंडियंस (MI) के लिए भले ही बॉलिंग में दिन अच्छा नहीं गया हो, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा फील्ड पर मस्ती के मूड में दिखे. रोहित शर्मा ने फील्डिंग के दौरान दर्शकों के साथ एक प्रैंक किया, जो काफी वायरल हो रहा है.
दरअसल, फील्डिंग करते वक्त रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जब मनीष पांडे के शॉट पर गेंद पकड़ी तो जश्न मनाने लगे. इससे दर्शकों को लगा कि यह विकेट हुआ है और सारे फैन्स झूमने लगे. लेकिन ये बंप बॉल थी, यानी बॉल पिच पर टप्पा खाकर आई थी. ऐसे में रोहित की इस मस्ती से फैन्स भी कन्फ्यूज़ हो गए.
रोहित शर्मा के इस मस्ती भरे वीडियो को आईपीएल ने भी अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किया है, जो दर्शकों को पसंद आ रहा है. अगर मैच की बात करें तो केएल राहुल के शतक की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई के खिलाफ 199 रनों का स्कोर बनाया.
वहीं, अगर रोहित शर्मा की बात करें तो वह बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों में फेल नज़र आ रहे हैं. रोहित शर्मा लखनऊ के खिलाफ भी सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए. इससे पहले भी रोहित शर्मा इस सीजन में कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं.