इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में 21 अप्रैल को दो बड़ी टीमों के बीच जंग हुई. मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आमने-सामने थीं. मैच शुरू होने से पहले ही दोनों टीमों के कप्तानों के बीच गजब की बॉन्डिंग देखने को मिली.
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रवींद्र जडेजा जब टॉस के लिए आए, तब एक कन्फ्यूजन हुआ. रवींद्र जडेजा ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला लिया और उसके बाद वह कमेंटेटर निक नाइट से बात करने लगे.
जब रवींद्र जडेजा बात करके वापस जाने लगे, तब रोहित शर्मा ने उनसे कहा, ‘बैटिंग बोला था तूने..’, जिसपर हंसते हुए रवींद्र जडेजा ने कहा कि नहीं बॉलिंग. दोनों के बीच हंसी मज़ाक हुआ, जिसपर कमेंटेटर ने भी कहा कि क्या इन्होंने आपको नहीं बताया.
इस बीच रोहित शर्मा जब निक नाइट के पास आए, तब उनको बताया गया कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रवींद्र जडेजा ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला लिया है. बता दें कि दोनों ही खिलाड़ी लंबे वक्त से टीम इंडिया का हिस्सा हैं, ऐसे में रोहित-जडेजा में कमाल की बॉन्डिंग है.
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11: ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, अंबति रायडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, ड्वेन ब्रावो, मिचेल सैंटनर, महीश तिक्षाणा, मुकेश चौधरी
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कायरन पोलार्ड, डेनिएल सैम्स, ऋतिक शौकीन, रिले मेरेडिथ, जयदेव उनादकट, जसप्रीत बुमराह