scorecardresearch
 

Rohit Sharma, IPL 2022: रोहित शर्मा का रिएक्शन... बल्लेबाजी को दोष, विदेशी प्लेयर्स का ना होना चुभा

मैच में मुंबई टीम ने 6 विकेट पर 151 रन बनाए थे. जवाब में बेंगलुरु टीम ने 18.3 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर 152 रन बनाते हुए मैच जीत लिया...

Advertisement
X
Rohit Sharma (Twitter)
Rohit Sharma (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IPL 2022 में मुंबई की लगातार चौथी हार
  • बेंगलुरु टीम ने चौथे मैच में MI को शिकस्त दी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) के लिए कुछ भी ठीक नहीं हो रहा है. टीम ने अपने शुरुआती चारों मैच गंवा दिए हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई टीम मौजूदा सीजन में अब तक जीत का खाता नहीं खोल सकी. शनिवार को भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 7 विकेट से करारी शिकस्त दी.

Advertisement

रोहित शर्मा ने मैच के बाद जो बयान दिया, उसमें बल्लेबाजी और खुद को ही दोष दिया. साथ ही कहा कि टीम में विदेशी खिलाड़ियों का उपलब्ध नहीं होना भी बड़ी परेशानी है. हालांकि रोहित ने सूर्यकुमार यादव की तारीफ की.

कुछ विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध नहीं थे

मुंबई टीम के कप्तान रोहित ने कहा- हमने जो कॉम्बिनेशन अपनाया है (दो विदेशी प्लेयर का) वह कुछ पिचों पर और कुछ विपक्षी टीमों के खिलाफ ही आदर्श होगा. हम अपनी बैटिंग में मजबूती लाना चाहते हैं. दुर्भाग्य से हमारे पास कुछ ऐसे विदेशी प्लेयर थे, जो उपलब्ध नहीं थे. ऐसे में हमने जो भी प्लेयर मौजूद थे, उनके साथ ही बेहतर करना चाहते थे. 

रोहित ने अपने आप को दोष दिया

रोहित ने कहा- मैं 26 रन बनाकर आउट हुआ. मैं लंबी पारी खेलना चाहता था, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो सका. मैं गलत समय पर आउट हो गया. हम एक बड़ी पार्टनरशिप की तरफ बढ़ रहे थे, लेकिन गलत समय पर आउट होने से सिर्फ 50 रनों की साझेदारी ही कर सके. यह कुछ चीजें हैं, जो मुझे तकलीफ देती हैं.

Advertisement

सूर्यकुमार ने टीम को सबक सिखाया

बिल्कुल इस मैदान पर 150 रनों का स्कोर काफी नहीं था. सूर्यकुमार यादव ने हमें बताया कि यदि आप संभलकर बल्लेबाजी करते हैं, तो आप जो स्कोर चाहते हैं, वह बना सकते हैं. इसका पूरा क्रेडिट सूर्या को जाता है कि हम कम से कम 150 के स्कोर तक पहुंचे. हालांकि हम यह भी जानते हैं कि यह स्कोर भी काफी नहीं था. हमने गेंदबाजी में भी कुछ मौके बनाए, लेकिन उन्होंने (बेंगलुरु टीम) शानदार बल्लेबाजी की. हमारी टीम में अब भी कई ऐसे एरिया हैं, जहां सुधार की बेहद जरूरत है.

हम चाहते हैं कि हमारे बल्लेबाज लंबे समय तक बैटिंग करें. इस पर हम काम कर रहे हैं. हमने पिछले मैच में 160 रन बनाए थे. इस मैच में 150 रन बनाए हैं. जब हम बेंगलुरु जैसी मजबूत टीम के खिलाफ उतरते हैं, तो यह स्कोर बेहद कम हैं. जब हमारी टीम बड़ा स्कोर बनाएगी तभी गेंदबाजों के लिए कुछ करने का मौका बनेगा.

 

Advertisement
Advertisement