scorecardresearch
 

Rohit Sharma IPL 2022: क्या रोहित शर्मा छोड़ेंगे कप्तानी? ट्वीट के बाद फैन्स भी हो गए इमोशनल

रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस (MI) की टीम ने रिकॉर्ड पांच बार आईपीएल खिताब जीता हुआ है. लेकिन मौजूदा सीजन रोहित बतौर कप्तान एवं बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं.

Advertisement
X
Rohit Sharma (@IPL)
Rohit Sharma (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रोहित की कप्तानी में मुंबई का खराब प्रदर्शन
  • इस सीजन लगातार 8 मैचों में मिली है हार

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)2022 में मुंबई इंडियन्स (MI) का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. पांच बार की चैम्पियन रोहित शर्मा की टीम अबतक अपने सभी आठ मुकाबले हार चुकी है और वह अंकतालिका आखिरी स्थान पर विराजमान है. मुंबई के प्रदर्शन का इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आईपीएल के इतिहास में पहली बार किसी टीम ने लगातार आठ मैच गंवाए हैं.

Advertisement

इस खराब प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा के भी मुंबई इंडियंस की कप्तानी छोड़ने की अटकलें तेज हो गई हैं. रोहित शर्मा ने एक इमोशनल ट्वीट कर इन अटकलों को हवा दी है. रोहित ने लिखा, 'हमने इस टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन ऐसा होता रहा है. कई दिग्गज खिलाड़ी इस दौर से गुजरे हैं लेकिन मुझे इस टीम और इसके वातावरण से प्यार है. साथ ही मैं उन शुभचिंतकों की भी सराहना करना चाहता हूं जिन्होंने अब तक इस टीम के प्रति विश्वास और अटूट निष्ठा दिखाई है.'

रोहित शर्मा के इस भावुक ट्वीट के बाद फैन्स भी इमोशनल हो गए हैं और वह अपने कप्तान के सपोर्ट में कमेंट्स कर रहे हैं. फैन्स का मानना है कि जीत और हार टीम का हिस्सा है और वे अपने कप्तान के साथ खड़े हैं.

Advertisement

34 साल के रोहित शर्मा इस आईपीएल में अपनी कप्तानी में तो फ्लॉप रहे ही.नसाथ वह बल्लेबाजी में भी पुराने टच में बिल्कुल नहीं दिखाई दिए हैं. मौजूदा सीजन में रोहित अबतक 8 मुकाबलों में महज 19.13 की औसत से 153 रन बना पाए है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 126.45 और सर्वोच्च स्कोर 41 रन रहा है.

आईपीएल 2022 में रोहित शर्मा:

41 रन बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 27 मार्च
10 रन बनाम राजस्थान रॉयल्स, 2 अप्रैल
3 रन बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, 6 अप्रैल
26 रन बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 9 अप्रैल
28 रन बनाम पंजाब किंग्स, 13 अप्रैल
6 रन बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, 16 अप्रैल
0 रन बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, 21 अप्रैल
39 रन बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, 24 अप्रैल

 

Advertisement
Advertisement