इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शनिवार को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला है. लेकिन इस मैच पर सबसे ज्यादा नज़र रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की है. क्योंकि आईपीएल 2022 के प्लेऑफ की चौथी टीम इसी मैच से तय होनी है. अगर मुंबई यह मैच जीत जाती है, तो आरसीबी प्लेऑफ में पहुंच जाएगी.
सोशल मीडिया पर आरसीबी के फैन्स मुंबई का सपोर्ट कर रहे हैं, इस बीच आरसीबी भी मुंबई के रंग में रंग गई है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने ट्विटर हैंडल की प्रोफाइल बदली है और लाल रंग की जगह नीला रंग कर लिया है. जो खुले तौर पर मुंबई इंडियंस के सपोर्ट में आना है.
आरसीबी ने अपनी प्रोफाइल पिक चेंज की तो लोगों ने भी उनके मज़े लिए. क्योंकि बेंगलुरु और मुंबई की टीम की आईपीएल में राइविलरी चलती है, ऐसे में फैन्स इस मोमेंट के मज़े ले रहे हैं. कुछ ट्विटर यूजर्स ने लिखा कि ओवरएक्टिंग का पैसा काटो. जबकि कुछ यूज़र्स ने लिखा कि झुकती है दुनिया झुकाने वाला चाहिए.
2 point kaat overacting ka https://t.co/trcpJgSbHR
— Rishabh Srivastava (@AskRishabh) May 21, 2022
झुकती है दुनिया झुकाने वाला चाहिए 💙💪#MumbaiIndians bolte 🤌 https://t.co/K7wqIU78XV
— Adi 🦒🎼 (@_not_adi_) May 21, 2022
आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भी अपने पिछले मैच में कहा था कि वह रोहित शर्मा से उम्मीद लगाए बैठे हैं कि वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बड़ा स्कोर करेंगे, ताकि मुंबई की जीत हो. बता दें कि अभी तक प्लेऑफ के लिए गुजरात, लखनऊ और राजस्थान ने क्वालिफाई किया है. जबकि आखिरी सीट के लिए दिल्ली-बेंगलुरु के बीच लड़ाई है.
Mumbai Indians ka fear #MIvsDC https://t.co/BEh6rBQ9RM
— Abhinav (@agharde9) May 21, 2022
No self-respect? https://t.co/x6EK3xJbwZ
— Vishal (@vishxl7) May 21, 2022
We love you @mipaltan 💙 https://t.co/bGCtHOZ3kj
— Rahul V🇮🇳 (@rahulvnaik17) May 21, 2022
गौरतलब है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्वाइंट टेबल में अभी 16 प्वाइंट हैं, जबकि दिल्ली कैपिटल्स के 14 प्वाइंट हैं. दिल्ली अगर मुंबई को हरा देती है, तो सीधा प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. क्योंकि उसका नेट-रनरेट आरसीबी से बेहतर है.