scorecardresearch
 

RR vs GT Final IPL 2022: फाइनल में बल्लेबाजों ने डुबो दी राजस्थान की लुटिया, पत्तों की तरह ढही थी टीम

आईपीएल के फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का यह दूसरा सबसे कम स्कोर रहा. इस मामले में पहले नंबर पर मुंबई इंडियंस है, जिसने साल 2017 के फाइनल में 8 विकेट पर 129 रन बनाए थे.

Advertisement
X
GT vs RR Match
GT vs RR Match
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फाइनल में राजस्थान की बल्लेबाजी रही फेल
  • राजस्थान को सात विकेट से मिली हार

आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को सात विकेट से हराकर खिताब जीत लिया. इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी, लेकिन उनके इस फैसले पर टीम के धुरंधर खरे नहीं उतर सके और वह 20 ओवर्स में 130 रन ही बना पाई. इस खराब बैटिंग का खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा.

Advertisement

राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत सधी रही थी और उसने 3.5 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 31 रन बना लिए थे. लेकिन यशस्वी जायसवाल एवं फिर 9वें ओवर में संजू सैमसन के आउट होने के बाद राजस्थान रॉयल्स की पारी लड़खड़ा गई. देखते ही देखते राजस्थान का स्कोर एक विकेट पर 60 रन से सात विकेट पर 112 रन हो गया.

मतलब राजस्थान ने 53 रनों के अंदर 6 विकेट गंवाए. इस दौरान सैमसन के अलावा जोस बटलर (39 रन), देवदत्त पडिक्कल, शिमरॉन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन और ट्रेंट बोल्ट ने अपने विकेट गंवाए. बाद में पारी के आखिरी ओवर में ओबेड मैकॉय और रियान पराग के रूप में राजस्थान के दो विकेट और गिरे.

राजस्थान के विकेट्स का पतझड़:
1 - 31 (यशस्वी जायसवाल, 3.6 ओवर)
2- 60 (संजू सैमसन, 8.2 ओवर) 
3- 79 (देवदत्त पडिक्कल, 11.5 ओवर)
4- 79 (जोस बटलर, 12.1 ओवर)
5- 94 (शिमरॉन हेटमायर, 14.6 ओवर)
6- 98 (रविचंद्रन अश्विन , 15.5 ओवर)
7- 112 (ट्रेंट बोल्ट, 17.3 ओवर)
8- 130 (ओबेड मैकॉय, 19.4 ओवर)
9- 130 (रियान पराग, 19.6 ओवर)

Advertisement

आईपीएल के फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का यह दूसरा सबसे कम स्कोर रहा. इस मामले में पहले नंबर पर मुंबई इंडियंस की टीम है, जिसने साल 2017 के फाइनल में 8 विकेट पर 129 रन बनाए थे. खास बात यह है कि टॉप-5 न्यूनतम स्कोर्स में से चार मौकों पर पहले बैटिंग करने वाली टीम विजयी  रही.

आईपीएल फाइनल में न्यूनतम स्कोर (पहले बैटिंग)
129/8 मुंबई इंडियंस बनाम आरपीएस 2017 (जीत)
130/9* राजस्थान बनाम गुजरात टाइटन्स 2022
143/6 डेक्कन चार्जर्स बनाम आरसीबी 2009 (जीत)
148/9 मुंबई इंडियंस बनाम सीएसके 2013 (जीत)
149/8 मुंबई इंडियंस बनाम सीएसके 2019 (जीत)

 

Advertisement
Advertisement