scorecardresearch
 

RR vs GT Qualifier 1 IPL 2022: आज मिलेगा पहला फाइनलिस्ट, गुजरात-राजस्थान में टक्कर, किसमें कितना दम?

IPL 2022 का क्वालिफायर-1 आज गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. यह मैच शाम 7.30 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा...

Advertisement
X
RR vs GT Match (@IPL)
RR vs GT Match (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजस्थान के पास दूसरा खिताब जीतने का मौका
  • क्वालिफायर-1 जीतने वाली टीम फाइनल खेलेगी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के ग्रुप स्टेज के सभी 70 मैच खत्म हो चुके हैं. प्लेऑफ की चार टीमें भी तय हो चुकी हैं. इसमें आईपीएल की नई टीम हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स (GT) ने पहले और संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स (RR) ने दूसरे नंबर पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया.

Advertisement

ऐसे में इन दोनों टीमों गुजरात और राजस्थान के बीच ही क्वालिफायर-1 भी खेला जाएगा. यह मैच आज (24 मई) शाम 7.30 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. यह मुकाबला जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी. जबकि हारने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा. गुजरात और राजस्थान के बीच यह दूसरा मैच होगा. पिछले मुकाबले में गुजरात टीम ने 37 रन से जीत दर्ज की थी.

क्वालिफायर-1 में हारने वाली टीम को फाइनल के लिए क्वालिफायर-2 खेलना होगा. यह मैच एलिमिनेटर मुकाबला जीतने वाली टीम के साथ होगा. एलिमिनेटर मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में ही खेला जाएगा. 

राजस्थान के पास दूसरा खिताब जीतने का मौका

टॉप-2 में रहने के कारण राजस्थान टीम को दो मौके मिलेंगे. ऐसे में इस बार राजस्थान रॉयल्स टीम के पास दूसरी बार खिताब जीतने का मौका रहेगा. इससे पहले राजस्थान टीम ने आईपीएल का पहला ही सीजन अपने नाम किया था. दरअसल, आईपीएल की शुरुआत 2008 से हुई थी और उसके पहले सीजन में राजस्थान टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हराकर खिताब जीता था.

Advertisement

इस बार आईपीएल को मिल सकता है नया चैम्पियन

यदि राजस्थान टीम प्लेऑफ में बाहर होती है, तो इस बार आईपीएल को एक नया चैम्पियन मिलना तय हो जाएगा. दरअसल, गुजरात और लखनऊ इस टूर्नामेंट की नई टीमें हैं. यह उनका पहला ही सीजन है. जबकि विराट कोहली की आरसीबी टीम ने अब तक खिताब नहीं जीता है. ऐसे में राजस्थान के बाहर होते ही नया चैम्पियन मिलना तय हो जाएगा. 

राजस्थान रॉयल्स स्क्वॉड

बल्लेबाज/विकेटकीपर- संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, शिमरॉन हेटमेयर, देवदत्त पडिक्कल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल, आर. वेन डेर डुसेन
ऑलराउंडर- रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, अनुनय सिंह, शुभम गढ़वाल, जिमी नीशाम
गेंदबाज- ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा, नवदीप सैनी, ओबेद मैककॉय, कुलदीप सेन, तेजस बरोका, कुलदीप यादव, नाथन कूल्टर-नाइल, डेरिल मिचेल

गुजरात  टाइटन्स स्क्वॉड -

बल्लेबाज/विकेटकीपर- शुभमन गिल, रहमानुल्लाह गुरबाज, अभिनव सदरंगानी, डेविड मिलर, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड
ऑलराउंडर- हार्दिक पंड्या (कप्तान), राशिद खान, राहुल तेवतिया, डोमिनिक ड्रेक्स, जयंत यादव, विजय शंकर, दर्शन नालकंडे, गुरकीरत सिंह मान, साई सुदर्शन
गेंदबाज- मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, नूर अहमद, आर साई किशोर, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, वरुण आरोन.

 

Advertisement
Advertisement