रूसी गो-कार्टर आर्टेम सेवेरिउखिन को उनकी टीम ने बर्खास्त कर दिया है. रविवार को पुर्तगाल में CIK-FIA यूरोपीय कार्टिंग चैम्पियनशिप जीतने के बाद आर्टेम ने पोडियम पर नाजी सैल्यूट दिया था, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है. मोटरस्पोर्ट्स की शासी निकाय एफआईए भी पूरे मामले की जांच कर रही है और युवा रेसर पर प्रतिबंध लगा सकती है.
इटली के झंडे तले लिया था भाग
सख्त युद्ध-विरोधी नियमों के चलते रूसी ड्राइवर अपने देश के झंडे तले नहीं खेल रहे हैं और रेस के बाद के समारोहों के दौरान रूस का राष्ट्रगान नहीं बजाया जा रहा है. नतीजतन, सेवेरिउखिन ने इटली के झंडे तले रेस में भाग लिया.
पोडियम पर सेवेरिउखिन ने अपनी छाती को थपथपाया और अपना दाहिना हाथ बाहर रखा. इसी प्रकार का इशारा एक जमाने में एडॉल्फ हिटलर और इटली के फासीवादी तानाशाह बेनिटो मुसोलिनी द्वारा किया जाता था. हालांकि सेवेरुखिन ने इस बात से इनकार किया है कि उन्होंने नाजी सलामी दी. उन्होंने कहा कि वह जश्न मना रहे थे और अपने दोस्तों और परिवार की ओर संकेत कर रहे थे.
सेवेरिउखिन ने कही ये बात
रूसी ऑटोमोबाइल महासंघ द्वारा जारी बयान में उन्होंने कहा, 'मैंने यूरोपीय चैम्पियनशिप का राउंड जीता और बहुत खुश था. मैं रूस से हूं और मैंने टीम और रिश्तेदारों का अभिवादन किया. किसी ने मेरे इन चीजों को गलत नजरिए से देखा, लेकिन ऐसा नहीं है. मैंने उन्हें धन्यवाद दिया. मैं रूसी हूं और मैं अपने देश के साथ खड़ा हूं.'
एफआईए के एक बयान में कहा गया है, 'फेडरेशन ने एफआईए कार्टिंग यूरोपीय के राउंड वन में पोडियम समारोह के दौरान आर्टेम सेवेरिउखिन के अस्वीकार्य व्यवहार की जांच शुरू कर दिया है. एफआईए इस मामले में उठाए जाने वाले आगामी कदमों पर जल्द ही बयान जारी करेगा.'
उधर, रूस और यूक्रेन के बीच जंग लगातार जारी है. डेढ़ महीने से ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन जंग अब भी जारी है. इस युद्ध के चलते दुनिया लगभग दो खेमों में बंट चुकी है. जहां अमेरिका, ब्रिटेन जैसे देश रूस के खिलाफ खड़े हैं, वहीं सीरिया, चीन जैसे मुल्क रूस के सपोर्ट में हैं.