scorecardresearch
 

Ruturaj Gaikwad IPL 2022: रंग में लौटे ऋतुराज गायकवाड़, गुजरात के खिलाफ जड़ी तूफानी फिफ्टी, उड़ाए 5 छक्के

ऋतुराज गायकवाड़ को इस सीजन में एक बेहतरीन पारी का इंतज़ार था, जो गुजरात टाइटन्स के खिलाफ आई. ऋतुराज की शानदार पारी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स 169 का स्कोर बनाया.

Advertisement
X
Ruturaj Gaikwad (photo: iplt20.com)
Ruturaj Gaikwad (photo: iplt20.com)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुजरात टाइटन्स के खिलाफ ऋतुराज की फिफ्टी
  • ऋतुराज ने 48 बॉल में बनाए 73 रन

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के फैन्स के लिए राहत की खबर आई है. खराब फॉर्म से जूझ रहे ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने शनिवार (17 अप्रैल) को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार फिफ्टी जड़ी और रंग में लौटे. ऋतुराज गायकवाड़ ने 73 रनों की पारी खेली. 

Advertisement

ऋतुराज गायकवाड़ इस सीजन की शुरुआत से ही रनों के लिए तरस रहे थे, लेकिन गुजरात टाइटन्स के खिलाफ उनका ये सूखा खत्म हुआ. ऋतुराज गायकवाड़ ने 48 बॉल में 73 रनों की पारी खेली. इस पारी में ऋतुराज गायकवाड़ ने 5 छक्के और 5 चौके मारे. 

एक तरफ जब चेन्नई सुपर किंग्स को शुरुआत में दो झटके लग गए थे, तब ऋतुराज गायकवाड़ ने अंबति रायडू के साथ मिलकर टीम को संभाला. दोनों खिलाड़ियों के बीच 56 बॉल में 92 रनों की साझेदारी हुई. 

आईपीएल 2022 में ऋतुराज गायकवाड़

इस मैच से पहले ऋतुराज संघर्ष करते हुए नज़र आए, लेकिन टीम ने उनपर भरोसा जताया. इससे पिछले मुकाबलों में ऋतुराज गायकवाड़ के नाम 17, 16, 1, 1, 0 रन रहे. इससे पहले भी अगर पिछले आईपीएल रिकॉर्ड को देखें, तो ऋतुराज शुरुआती मैचों में जूझते हुए नज़र आए हैं लेकिन बाद में वह ज़बरदस्त वापसी भी करते हैं. 

Advertisement

ऋतुराज गायकवाड़ पिछले सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. उन्होंने 16 मैच में 635 रन बनाए थे और ऑरेन्ज कैप विनर बने थे. ऋतुराज के बाद फाफ डु प्लेसिस ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे और दोनों के बीच सिर्फ दो रनों का अंतर था. 

चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़ को आईपीएल के मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किया था. सीएसके ने ऋतुराज को 6 करोड़ रुपये में साइन किया था. 
 

 

Advertisement
Advertisement