चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल करियर का दूसरा शतक बनाने से चूक गए. रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मुकाबले में इस युवा ओपनर ने 99 रनों की पारी खेली, जिसमें छह छक्के एवं इतने ही चौके शामिल थे. ऋतुराज को टी. नटराजन ने भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच आउट कराया.
महज एक रन से शतक नहीं बना सकने का मलाल ऋतुराज के चेहरे पर साफ देखा जा सकता था. ऋतुराज गायकवाड़ यदि शतक बना लेते, तो यह उनके आईपीएल करियर का यह दूसरा शतक होता. इससे पहले ऋतुराज ने आईपीएल करियर का इकलौता शतक (नाबाद 101 रन) राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले सीजन में बनाया था.
कोहली के क्लब में हुए शामिल
99 रन पर आउट होने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ऋतुराज 99 रनों के स्कोर पर आउट होने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं. इससे पहले विराट कोहली, पृथ्वी शॉ, ईशान किशन और क्रिस गेल यह रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं.
ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी शानदार पारी कै दौरान डेवोन कॉन्वे (नाबाद 85 रन) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए शानदार 182 रनों की साझेदारी की. आईपीएल के इतिहास की यह चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप रही. साथ ही सीएसके के आईपीएल इतिहास की यह सबसे बड़ी साझेदारी (किसी भी विकेट के लिए) भी थी.
आईपीएल में सीएसके के लिए बेस्ट साझेदारी:
182 आर. गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे
181* शेन वाटसन और फाफ डु प्लेसिस, 2020
165 रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे, 2022
159 एम हसी और मुरली विजय, 2011
152मुरली विजय और एल्बी मोर्केल, 2010
IPL में बेस्ट ओपनिंग पार्टनरशिप:
185 जॉनी बेयरस्टो और डेविड वार्नर, 2019
184* गौतम गंभीर और क्रिस लिन, 2017
183 केएल राहुल और मयंक अग्रवाल, 2020
182 आर. गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे, 2022
ऋतुराज गायकवाड़ के आईपीएल 2022 की शुरुआत काफी निराशाजनक रही थी. पहली 5 पारियों में तो उन्होंने 0, 1, 1, 16 और 17 रन बनाए थे, यानी कि सिर्फ 35 रन. इसके बाद गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 73 रनोंं की पारी खेलकर उन्होंने पुरानी फॉर्म में वापसी की थी.
ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. ऋतुराज ने उस सीजन 16 मैचों में 635 रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल किया था. साथ ही, सीएसके को चौथी बार आईपीएल खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई है. इस शानदार प्रदर्शन के चलते आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले सीएसके ने इस युवा खिलाड़ी को रिटेन किया था.