‘क्रिकेट के भगवान’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर रविवार (24 अप्रैल) को 49 साल के हो गए हैं. फैन्स ने सोशल मीडिया और तमाम तरीकों से सचिन तेंदुलकर को जन्मदिन की बधाई दी है. सचिन तेंदुलकर ने इस स्पेशल दिन को अपने परिवार और मुंबई इंडियंस की टीम के साथ मनाया है.
सचिन ने बर्थडे पर केक काटते हुए तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपने परिवार के साथ दिख रहे हैं. सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर भी तस्वीर में नज़र आ रही हैं. सचिन तेंदुलकर ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि अपना बर्थडे चाहने वालों के साथ मनाया. सभी का शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद.
सचिन ने ट्विटर पर दो तस्वीरें शेयर कीं, एक में वह केक काटते हुए दिख रहे हैं जबकि दूसरी तस्वीर उन्होंने अपने पेट्स के साथ शेयर की है.
Brought in my birthday with my loved ones! ♥️🎂
Thank you everyone for the warm wishes. pic.twitter.com/R5S916D8dZ— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 24, 2022
सचिन तेंदुलकर के लिए ये दिन खास है, क्योंकि आज ही मुंबई इंडियंस वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबला खेल रही है. अभी तक मुंबई ने इस सीजन में एक भी मैच नहीं जीता है, ऐसे में टीम चाहेगी कि सचिन को तोहफे में जीत मिले.
"He inspired all of 🇮🇳 to watch cricket." 💙
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 24, 2022
The boys wish & share their experience of meeting 𝗦𝗮𝗰𝗵𝗶𝗻 for the first time on his special day 🥳 pic.twitter.com/JQ9wquIPZW
मुंबई इंडियंस की टीम ने भी सचिन तेंदुलकर के बर्थडे पर स्पेशल वीडियो शेयर किया है. जिसमें टीम के कई युवा प्लेयर्स ने सचिन के लिए अपना मैसेज लिखा. सचिन तेंदुलकर के बेटे और मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर खिलाड़ी अर्जुन तेंदुलकर ने भी इसमें मैसेज साझा किया है.
अर्जुन तेंदुलकर ने कहा कि मैं आपको जन्मदिन की बधाई देता हूं, आप पूरा इन्जॉय करें. मेरे लिए आपने जो कुछ भी किया है, उसके लिए शुक्रिया. सिर्फ मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी ही नहीं बल्कि आईपीएल की अन्य टीमों के प्लेयर्स, टीम इंडिया के खिलाड़ी और बाकी देशों के क्रिकेटर्स ने भी सचिन तेंदुलकर को जन्मदिन विश किया है.