इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में विराट कोहली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए 16 मैचों में 22.73 की औसत से 341 रन ही बना सके, जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे. खास बात यह है कि विराट कोहली तीन मौकों पर गोल्डन डक का भी शिकार बने.
मांजरेकर ने कही ये बात
अब टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने आईपीएल 2022 में विराट कोहली के खराब प्रदर्शन पर प्रकाश डाला है. मांजरेकर का मानना है कि फ्रंट फुट पर शॉट खेलने की आदत के चलते वह कुछ मौके पर आउट हुए. मांजरेकर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर में कोहली के आउट होने का भी जिक्र किया. उन्होंने विराट कोहली की तकनीक में खामियां भी बताईं और उसे नजरअंदाज नहीं करने की सलाह दी.
मांजरेकर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, 'विराट कोहली फ्रंट फुट पर रहना चाहते हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि क्या उनकी मदद नहीं कर रहा है. मानसिक दृढ़ता आपको बहुत दूर तक ले जाती है, लेकिन तकनीकी खामियों को पूरी तरह से नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. राजस्थान के खिलाफ क्रंच गेम... शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद को फ्रंट फुट पर खेलने की कोशिश में उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया.'
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ क्वालिफायर मैच में कोहली की शुरुआत अच्छी रही थी और उन्होंने एक शानदार छक्का भी जड़ा, लेकिन वह इसे एक बड़ी पारी में नहीं बदल सके. कोहली दूसरे ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर संजू सैमसन के हाथों कैच आउट हो गए. उस मैच में खराब शुरुआत के बाद आरसीबी जोरदार वापसी नहीं कर सकी और उसे सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने 2008 के बाद पहली बार फाइनल के लिए क्वालिफाई किया है. 29 मई (रविवार) को अहमदाबाद में होने वाले फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना गुजरात टाइटन्स (GT) से होने जा रहा है.