scorecardresearch
 

Sanju Samson RR Vs SRH IPL 2022: राजस्थान के लिए 100वें मैच में संजू सैमसन ने मचाई तबाही, 25 बॉल में जड़ी फिफ्टी

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने मंगलवार को खेले गए मुकाबले में तबाही मचा दी. संजू के लिए यह मैच खास भी था, क्योंकि उनका राजस्थान के लिए यह 100वां मैच था.

Advertisement
X
Sanju Samson (@IPL)
Sanju Samson (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • संजू सैमसन का राजस्थान के लिए 100वां मैच
  • संजू सैमसन ने सिर्फ 25 बॉल में जड़ी फिफ्टी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला हुआ. खास बात यह रही कि कप्तान संजू सैमसन का यह अपनी फ्रेंचाइज़ी राजस्थान रॉयल्स के लिए 100वां मैच था. वह दूसरे ऐसे खिलाड़ी बने हैं, जिसने राजस्थान के लिए 100 मैच खेले हों. संजू ने अपने इस स्पेशल मैच को और भी खास बनाया और सिर्फ 25 बॉल में तूफानी फिफ्टी जड़ दी. 

Advertisement

लाइव स्कोर के लिए यहां क्लिक करें

25 बॉल में ही जड़ दी फिफ्टी

इस स्पेशल मैच में संजू सैमसन ने मैदान पर तबाही मचा दी. ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन ने सिर्फ 25 बॉल में ही अपनी फिफ्टी पूरी की और टीम को बड़े स्कोर की ओर ले गए. 

संजू सैमसन ने अपनी पारी में कुल 55 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 27 बॉल खेलीं, जिसमें 3 चौके और पांच छक्के जमाए. संजू सैमसन का स्ट्राइक रेट 203.7 का था. 

राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा मैच-
•    अजिंक्य रहाणे- 106 मैच, 3098 रन, 35.60 औसत
•    संजू सैमसन- 100 मैच, 2638 रन, 31.03 औसत
•    शेन वॉटसन- 84 मैच, 2474 रन, 35.85 औसत 

जोस बटलर ने भी अपने नाम किया रिकॉर्ड

आपको बता दें कि इस मैच में जोस बटलर ने भी एक रिकॉर्ड अपने नाम किया है. राजस्थान के ओपनर जोस बटलर ने 28 बॉल में 35 रनों की पारी खेली. लेकिन इसी के साथ उन्होंने अपने आईपीएल करियर में दो हज़ार रन भी पूरे कर लिए. जोस बटलर के नाम 66 मैच में 2003 रन है. इस दौरान उनका औसत 35.14 का रहा है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement