इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपनी चौथी जीत हासिल की है. सोमवार को खेले गए मुकाबले में कोलकाता ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 7 विकेट से मात दी. इस जीत के बाद श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम प्वाइंट्स टेबल में पंजाब किंग्स (PBKS) को पछाड़ सातवें नंबर पर आ गई है.
राजस्थान रॉयल्स की हार के बावजूद टीम के कप्तान एवं विकेटकीपर संजू सैमसन काफी सुर्खियों में रहे. मुकाबले के दौरान सैमसन ने बल्ले के साथ ही अपनी कप्तानी से भी काफी प्रभावित किया. केकेआर की पारी के 13वें ओवर में संजू सैमसन ने सूझबूझ का परिचय देते हुए मैदानी अंपायर का फैसला पलटवा दिया. दरअसल, ट्रेंट बोल्ट के उस ओवर की पांचवीं गेंद को श्रेयस अय्यर ने पुल करने का प्रयास किया, लेकिन अय्यर पूरी तरह चूक गए.
फिर अंपायर ने पलटा फैसला
इसके बाद अंपायर ने लेग स्टंप के बाहर की जाने के चलते गेंद को वाइड करार दिया, लेकिन सैमसन ने कैच की अपील की. सैमसन को पूरा विश्वास था कि गेंद बल्ले का किनारा लेकर उनके पास गई है. ऐसे मे उन्होंने डीआरएस लिया, जो कामयाब रहा. बल्लेबाज के आउट होने के बाद मैदानी अंपायर को वाइड का फैसला भी पलटना पड़ा.
सैमसन ने जड़ा अर्धशतक
कप्तान सैमसन ने बल्लेबाजी में भी शानदार योगदान दिया. संजू ने केकेआर के गेंदबाजों का बखूबी सामना करते हुए 49 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली, जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल रहा. यह आईपीएल 2022 में सैमसन का दूसरा अर्धशतक रहा. इससे पहले सैमसन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 27 गेंदों पर 55 रन बनाए थे.
रिंकू-राणा ने दिलाई जीत
मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित ओवरों में पांच विकेट पर 152 रन बनाए. लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों रिंकू सिंह और नीतीश राणा ने तूफानी पारियां खेलकर राजस्थान के मंसूबों पर पानी फेर दिया. नीतीश राणा 48 और रिंकू सिंह 42 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने भी 34 रनों की पारी खेली.