इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) का मैच हुआ. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में रंग में दिखाई दिए और उन्होंने 48 रनों की पारी खेली. रोहित शर्मा जिस वक्त शॉट खेल रहे थे, उस दौरान मैदान में सारा तेंदुलकर के रिएक्शन भी दिखाए गए जो वायरल हो गए.
पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर भी मुंबई के वानखेड़े मैदान में हुए मैच को देखने पहुंची थीं. सारा तेंदुलकर बालकनी में खड़ी थीं और अपनी टीम को चीयर कर रही थीं. जब रोहित शर्मा ने सिक्स उड़ाए उस दौरान सारा तेंदुलकर झूम उठीं और जमकर चीयर किया.
सारा तेंदुलकर के रिएक्शन टीवी स्क्रीन पर दिखाए गए, ऐसे में उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हुईं. सारा तेंदुलकर की फोटोज़ कई ट्विटर यूज़र्स ने शेयर कीं. सारा तेंदुलकर इससे पहले भी मुंबई इंडियंस के कई मैच देखने मैदान में पहुंची हैं.
"Sara Tendulkar", only reason to support Mumbai Indians in few much needed games. 💙 pic.twitter.com/DK049SPL75
— Akshat (@AkshatOM10) May 17, 2022
I love you Sara Tendulkar ❤️#MIvSRH #SRHvsMI pic.twitter.com/5zSLSdz2DD
— Cricket Addictor (@AbdullahNeaz) May 17, 2022
बता दें कि उम्मीद की जा रही है कि अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस के आखिरी लीग मैच में प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाला यह मैच 21 मई को खेला जाएगा. कप्तान रोहित शर्मा ने संकेत दिए हैं कि आखिरी मैच में नए खिलाड़ियों को मौका मिलेगा.
Just spotted Sara Tendulkar in the match 🥰 pic.twitter.com/6wi2MSVJj4
— Aakarsh¹⁷𓃵 🍥 (@AakarshTweets) May 17, 2022
अगर सारा तेंदुलकर की बात करें तो वह लगातार अपने इंस्टाग्राम पर भाई अर्जुन तेंदुलकर से जुड़ी तस्वीरें, वीडियो शेयर करती रहती हैं. सारा तेंदुलकर मुंबई और लंदन में रहती हैं, इन दिनों वह घर आई हुई हैं. उनको लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं कि वह जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं लेकिन अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है.