इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 64वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 17 रनों से मात दी. इस जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम टॉप-4 में आ गई है. पंजाब के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की जीत के हीरो शार्दुल ठाकुर रहे, जिन्होंने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश कियाा.
शार्दुल ठाकुर ने 4 ओवर्स में 36 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. शार्दुल ने पावरप्ले के आखिरी ओवर में दो विकेट झटके, जो गेम का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. उस छठे ओवर की चौथी गेंद पर ठाकुर ने सबसे पहले भानुका राजपक्षे (4) को एनरिक नोर्किया के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद आखिरी गेंद शिखर धवन को पंत के हाथों लपकवाकर पंजाब को बैकफुट पर धकेल दिया. बाद में शार्दुल ने जितेश शर्मा और कैगिसो रबाडा को अपना शिकार बनाया.
शार्दुल ठाकुर ने पहली बार आईपीएल के किसी एक मुकाबले में चार विकेट चटकाए हैं. इससे पहले शार्दुल का बेस्ट प्रदर्शन किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के खिलाफ ही था.
आईपीएल में शार्दुल के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े -
4/36 बनाम पंजाब किंग्स मुंबई, 2022
3/19 बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, पुणे, 2017
3/28 बनाम पंजाब किंग्स, दुबई 2021
शार्दुल ठाकुर को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. नीलामी में शार्दुल का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. शार्दुल इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSk) का हिस्सा थे. आईपीएल 2022 में शार्दुल ने 13 मैचों में 33.92 की औसत से 13 विकेट चटकाए हैं.
मिचेल मार्श का पचासा
मुकाबले की बात की जाए तो, दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवरों में सात विकेट पर 159 रनों का स्कोर खड़ा किया था. मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 63 और सरफराज खान ने 32 रनोंं की पारी खेली. पंजाब किंग्स की ओर से लियाम लिविंगस्टोन और अर्शदीप सिंह ने तीन-तीन विकेट चटकाए. जवाब में पंजाब किंग्स नौ विकेट पर 142 रन ही बना सकी. जितेश शर्मा ने सबसे ज्यादा 44 और जॉनी बेयरस्टो ने 28 रनोंं का योगदान दिया.