जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में तहलका मचा रहे हैं. उन्होंने रविवार को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मैच में 28 रन देकर 4 विकेट लिए और अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 7 विकेट से जीत दिलाई.
उमरान ने पारी के आखिरी यानी 20वें ओवर में बगैर कोई रन दिए 3 विकेट लिए थे. उनके इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद फैन्स और क्रिकेटर्स ही नहीं, बल्कि राजनेता भी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के दिग्गज और लोकसभा सांसद नेता शशि थरूर ने भी उमरान की जमकर तारीफ की है.
भारतीय जर्सी में उमरान जैसे प्लेयर की जरूरत
शशि थरूर ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि उमरान को जल्दी ही टीम इंडिया में खिलाना चाहिए. साथ ही इंग्लैंड दौरे पर भी लेकर जाना चाहिए. थरूर ने कहा कि यदि ऐसा हुआ तो जसप्रीत बुमराह और उमरान मलिक दोनों मिलकर अंग्रेजों को दहला देंगे.
उमरान की तारीफ में कांग्रेस नेता थरूर ने पोस्ट में लिखा- हमें भारतीय जर्सी में उस प्लेयर की जरूरत है. क्या शानदार टैलेंट है. यह कहीं गुम हो जाए इससे पहले उसकी मदद करें. उसे इंग्लैंड में होने वाले टेस्ट मैच के लिए लेकर जाएं. वो और जसप्रीत बुमराह एक साथ मिलकर अंग्रेजों को दहला देंगे.
उमरान लगातार 145, 150 की रफ्तार से बॉलिंग कर रहे
उमरान मलिक ने मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में पंजाब किंग्स की पारी का आखिरी ओवर डाला. इस दौरान उन्होंने एक भी रन नहीं दिया और चार विकेट निकाले, जिनमें एक रनआउट भी शामिल है. उमरान मलिक यहां पर हैट्रिक लेने से चूक गए, हालांकि टीम की हैट्रिक जरूर हुई. उमरान ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट लिए.
इस आईपीएल में उमरान मलिक अभी तक 6 मैच में 9 विकेट ले चुके हैं. उमरान लगातार 145 से अधिक और 150 KMPH के पार तक की बॉल डाल रहे हैं, ऐसे में उन्हें झेल पाना हर किसी के लिए मुश्किल हो रहा है.